Sarkari Naukri 2021: सेंट्रल बैंक में निकली बंपर भर्तियां, 36,000 से 1 लाख तक मिलेगी सैलरी
Sarkari Naukri 2021: बैंक में सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे साकार करने का मौका हर किसी के पास नहीं होता है. वहीं आज यानि बुधवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जिसमें इनकम टैक्स ऑफिसर, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (स्केल 5, डाटा साइंटिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर समेत कई पद शामिल हैं. इसलिए ये मौका अपने हाथ से न जानें दें और नीचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 115 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है. जिसमें इकोनॉमिस्ट के लिए 01 पद, इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए 01 पद, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (स्केल 5) के लिए 01 पद, डाटा साइंटिस्ट के लिए 01 पद, क्रेडिट ऑफिसर के लिए 10 पद, डाटा इंजीनियर के लिए 11 पद, आईटी सिक्योरिटी एनालिस्ट के लिए 01, IT SOC एनालिस्ट के लिए 02 पद, रिस्क मैनेजर (स्केल 3) के लिए 05 पद.
इसके अलावा टेक्निकल ऑफिसर (क्रेडिट) के लिए 05 पद, फाइनांशियल एनालिस्ट के लिए 20 पद, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (स्केल 2) के लिए 15 पद, लॉ ऑफिसर के लिए 20 पद, रिस्क मैनेजर (स्केल 2) के लिए 10 पद, सिक्योरिटी (स्केल 2) के लिए 03 पद, सिक्योरिटी (स्केल 1) के लिए 09 पद शामिल हैं.
आपको बता दें कि इन पदों पर आपका चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा जो कि कुल 100 अंकों की ली जाएगी जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसके अलावा इन पदों पर आपको स्केल 1 में 36,000 रुपये से लेकर स्केल 5 तक 1 लाख रुपये से ऊपर ही सैलरी दी जाएगी.
ऐसे आसानी से करें आवेदन
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा. फिर आपको दिए गए विकल्प को चुनकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको अपने बारे में जानकारी देकर फॉर्म सबमिट करना होगा. जिसके लिए एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये और अन्य सभी वर्गों को 850 रुपये फीस देनी होगी.
गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 10वीं पास के लिए निकली भर्तियां, हाथ से न जाने दें ये मौका