Sarkari Naukri 2021: संसद में काम करने का है मन तो फटाफट करें आवेदन, इन पदों पर निकली भर्तियां
Sarkari Naukri 2021: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं तो जरा ठहर जाइए क्योंकि आज हम आपके लिए अच्छा मौका लेकर आए हैं. लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने आज एक नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसमें कंसल्टेंट, जूनियर व सीनियर कंटेंट राइटर और इवेंट मैनेजर समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. इसलिए अगर आप देश की संसद में काम करने का मन है तो फटाफट आवेदन करें. आइए बताते हैं कि इसमें बारे में सब कुछ...
दरअसल, लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, कंसल्टेंट के पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती होगी. जो कि पहले तो 1 साल की अवधि के लिए ही होगी. फिर बाद में आपके प्रदर्शन के आधार पर अन्य दो सालों के लिए इसे बढ़ाया जाएगा. यदि व्यक्ति अपनी काम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता है तो उसे बिना किसी पूर्व सूचना के हटाया भी जा सकता है.
इन पदों पर की जाएगी भर्तियां
- सोशल मीडिया मार्केटिंग यानि (सीनियर कंसल्टेंट) पर 01 वेकेंसी है.
- सोशल मीडिया मार्केटिंग यानि (जूनियर कंसल्टेंट) पर 01 जगह है.
- सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी) के लिए 01 वैकेसी है.
- जूनियर कंटेट राइटर (अंग्रेजी) के लिए 01 पद पर जगह है.
- सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) के लिए 05 वैकेंसी हैं.
- इवेंट मैनेजर के पद पर वेकल 01 जगह निकली है.
सिलेक्शन प्रोसेस
इस वैकेंसी (Lok Sabha Recruitment 2021) के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. “योग्य उम्मीदवारों को एक इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष एक व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. चयन होने के बाद व्यक्ति को तुरंत ही अपने पद की जिम्मेदारी संभालनी होगी. संसद में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट loksabha.nic.in पर जाकर इस वैकेंसी की डिटेल देख सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर, 2021 रखी गई है.