UPSC Interview Questions: वह कौन सा जीव है, जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता?

 
UPSC Interview Questions: वह कौन सा जीव है, जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता?

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन कर देते हैं.

ऐसे बहुत से प्रितियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions

तो आइये जानते हैं कुछ आसान से सवालों के बारे में

सवाल- कौन सी चीज को खाने से पहले तोड़ा जाता है?
जवाब-
 अंडा.
सवाल- साढ़ू भाई कौन होते हैं और इन्हे अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाब-
 पत्नी की बहन के पति को साढ़ू भाई कहा जाता है, इन्हें अंग्रेजी में ब्रदर इन लॉ कहते हैं. 
सवाल- वह कौन सा जीव है, जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता?
जवाब-
 चींटी.
सवाल- ऐसा देश जिसे सांपों का देश कहा जाता है?
जवाब-
 ब्राज़ील एक ऐसा देश है जहां बड़ी संख्या में सांप पाए जाते हैं.
सवाल- शरीर में ऐसा कौन-सा हिस्सा होता है, जिसमें खून नहीं पाया जाता है?
जवाब-
 कॉर्निया.
सवाल- ऐसा जीव जो जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब-
 तितली एक ऐसा जीव है जो अपने पैरों से स्वाद लेने का कार्य करती है. 
सवाल- वो कौन सा जानवर है जो कभी उबासी नहीं लेता?
जवाब-
 जिराफ.
सवाल- साउथ ब्रिटेन के नाम से जाने जाना वाला देश कौन सा है?
जवाब-
 न्यूजीलैंड
सवाल- सोने की वह वस्तु जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती है?
जवाब-
 चारपाई.
सवाल- ऐसा ग्रह जिसके सबसे अधिक चांद हैं?
जवाब-
 जुपिटर.

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां कोई सांप नहीं पाया जाता है?

Tags

Share this story

Icon News Hub