Gadar 2 Box Office: सनी देओल का जादू दूसरे दिन भी बरकरार, वीकेंड कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड

Gadar 2 Box Office Collection Day 2: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ग़दर 2 (Gadar 2) ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की और अपने कलेक्शन से सबको हैरान कर दिया. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी देखने के लिए भर भर कर लोग सिनेमा हॉल पहुंचे और सभी शो हाउसफुल रहे. फिल्म की ऐसी ओपनिंग किसी ने भी एक्सपेक्ट नहीं की थी. अब इस फिल्म ने वीकेंड कलेक्शन में ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई कर डाली है तो चलिए आपको भी बताते हैं की फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की.
दूसरे दिन गदर 2 ने किया शानदार कलेक्शन
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टार फिल्म ग़दर 2 ने पहले दिन धुआंधार कमाई करते हुए 40.10 करोड रुपए का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है और Taran Adarsh की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसके चलते उसका टोटल कलेक्शन 83.18 करोड़ रुपए हो चुका है. अभी संडे का कलेक्शन आना बाकी है और ट्रेड एनालिस्ट के हिसाब से यह फिल्म संडे को 100 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी.
इन फिल्मों को गदर 2 ने दी मात
स्क्रीन पर जब सनी देओल ने तारा सिंह बनाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो लोग उनके फेल हो गए. वीकेंड कलेक्शन में फिल्म ने कई सारी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है जैसे कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी एसएस राजामौली की आरआरआर और रणबीर कपूर की तू झूठी में मक्कार. इन सारी फिल्मों ने पहले वीकेंड में 70 से 80 करोड रुपए की कमाई की है वहीं ग़दर 2 ने 2 दिन के अंदर ही 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.