प्रधानमंत्री मोदी ने योगी आदित्यनाथ की जमकर की तारीफ, बोले 'यूपी में आज कानून का राज'

 
प्रधानमंत्री मोदी ने योगी आदित्यनाथ की जमकर की तारीफ, बोले 'यूपी में आज कानून का राज'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानि गुरुवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने 78 परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को 1583 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की है. पीएम ने कहा है कि आज यूपी में कानून का राज है. माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है.

इसके बाद उन्होंने कहा कि पहले बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वह स्थिति भी बदली है. फिर उन्होंने कोरोना के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के मामले में पहला राज्य बन गया है.

WhatsApp Group Join Now

पीएम बोले, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है.

इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएं नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था! तब भी दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास होते थे, लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था. मगर आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूं, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी. जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूं, कौन से कार्यों को छोड़ूं.

ये भी पढ़ें: दो से ज्यादा बच्चे हैं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान, थोड़ी देर में जारी होगी नई जनसंख्या नीति

Tags

Share this story