Train Accident: आंध्र प्रदेश में हुआ बड़ा ट्रैन एक्सीडेंट, कई यात्रियों की हुई मौत

 
Train Accident: आंध्र प्रदेश में हुआ बड़ा ट्रैन एक्सीडेंट, कई यात्रियों की हुई मौत

Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम हुए ट्रेन हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 54 लोग घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. आइए जानते हैं कौन सी ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट की गई हैं। 

रेल दुर्घटना के कारण ट्रेनें हुई रद्द

30 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर और 30 अक्टूबर को विशाखापत्तनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। इसके अलावा कोरबा-विशाखापत्तनम, पारादीप-विशाखापत्तनम, रायगड़ा-विशाखापत्तनम, पलासा-विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम-गुनुपुर, गुनुपुर-विशाखापत्तनम, विजयनगरम-विशाखापत्तनम ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। वहीं, बरुनी-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस (03357) समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. 5 ट्रेनें नियमित मार्ग विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा के बजाय टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर-बालारशा-विजयवाड़ा के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू के मुताबिक, कुल 33 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि 22 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now


हेल्पलाइन नंबर: रेलवे ने आंध्र प्रदेश रेल हादसे से जुड़ी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आप बीएसएनएल नंबर 08912746330, 08912744619, एयरटेल सिम 8106053051, 8106053052, बीएसएनएल सिम नंबर 8500041670, 8500041671 पर कॉल कर सकते हैं।


 

Tags

Share this story