अमेरिका यात्रा : पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत,अफ़ग़ानिस्तान-तालिबान पर चर्चा होने की उम्मीद

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ घंटे पहले वॉशिंगटन पहुंचे हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्वाड बैठक में हिस्सा लेना है। साथ ही आज वाशिंगटन में कमला हैरिस सहित कई प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात के अलावा अमेरिकी यात्रा के पहले दिन आठ बैठकें करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों क्रमश: स्कॉट मॉरिसन और योशिहिदे सुगा के साथ दो द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय मूल के अमेरिकी एडोब के शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल के साथ क्वालकॉम के क्रिस्टियानो ई आमोन, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार और ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए श्वार्जमैन जैसे कई वैश्विक सीईओ के साथ चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री का विमान जब वॉशिंगटन पहुंचा तो उनके स्वागत के लिए कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/narendramodi/status/1440822209316995073?s=20

वॉशिंगटन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- "गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए वॉशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय का आभारी हूं। हमारे प्रवासी हमारी ताक़त हैं। यह प्रशंसनीय है कि कैसे भारतीय लोगों ने दुनिया भर में खुद को स्थापित किया है।"

अमेरिका के दौरे पर गए पीएम मोदी की प्लेन में सफर की ये तस्वीर ऑफिशियल हैंडल से शेयर की गई है। कैप्शन में लिखा है- लंबी फ्लाइट का मतलब ये एक मौका भी होता है कि आप पेपर वर्क और फाइल्स से जुड़ा काम कर सकें। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Narendra Giri Death Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, महंत नरेंद्र गिरि की दम घुटने से हुई मौत

Tags

Share this story