Weather News: दिल्ली और यूपी में तीन दिन तक रुक-रुक कर होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल
Weather News: दिल्ली (Delhi) के कुछ इलाकों में कल बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया लेकिन एनसीआर के लोगों को अभी भी गर्मी से जूझना पड़ रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में बारिश न होने से एक बार फिर से गर्मी बढ़ गई है. वहीं आज यानि रविवार को दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिन तक रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों को भारी बारिश से अब राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. लेकिन उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है.
10 अगस्त से बारिश की गतिविधि में हो सकती है बढ़ोतरी
वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 10 अगस्त से उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश और देश के पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिन तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि आठ अगस्त को इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.
आइएमडी ने बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात में कम बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है. 11 अगस्त को केरल और तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही 10 अगस्त से प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की गतिविधि बढ़ने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: अज्ञात युवक ने दी धमकी, बोला- मुंबई में Amitabh Bachchan के आवास समेत चार स्थानों पर रखे हैं बम