Easy Tricks: झट से लगाएं पता आम खट्टा है या मीठा फिर घर लेकर आएं मीठे मीठे Fresh Mango

 
Easy Tricks: झट से लगाएं पता आम खट्टा है या मीठा फिर घर लेकर आएं मीठे मीठे Fresh Mango

How to choose sweet mangoes: गर्मियों में फलों की बहार होती है लेकिन हर किसी बस इंतजार होता है तो आम का। फलों का राजा आम की बाजार में ढ़ेरों वैराइटी मिल जाती है। अप्रैल से लेकर जून जुलाई तक बाजार आम से भरा पड़ा रहा है। ऐसे में अगर आप बाजार आम खरीदने जा रहे हैं तो रूकिये और पहले पढ़िये ये खबर।

दरअसल जब हम आम खरीदने मार्केट में जाते हैं तो बाहर से अच्छे और फ्रेश दिखने वाले आम को खरीद कर ले आते हैं लेकिन काटने पर वह बेस्वाद और खराब निकल जाते हैं। ऐसे में अगर आम मीठे मीठे आम खरीदना चाहते हैं तो easy tips How to choose sweet mangoes

Easy Tricks: झट से लगाएं पता आम खट्टा है या मीठा फिर घर लेकर आएं मीठे मीठे Fresh Mango
Image credits: Pexels

How to choose sweet mangoes पहला टिप्स

आम के रंग से ज्यादा उसके छिलके पर गौर करें। आम अगर नेचुरल तरीके से पका हुआ होगा तो उसके छिलके पर दाग नहीं होगा लेकिन केमिकल से पकाया हुआ आम में दाग और काले स्पॉट नजर आएंगे।

WhatsApp Group Join Now

How to choose sweet mangoes दूसरा टिप्स

मीठा आम खरीदना है तो उसे दबाएं और उसकी खुशबू सूंघें। नैचुरल तरीके से पका हुआ आम मीठा होगा। अगर आप से केमिकल या एल्कोहल की महक आए तो बिल्कुल ना खरीदें। ये आपको बीमार कर देगा।

Easy Tricks: झट से लगाएं पता आम खट्टा है या मीठा फिर घर लेकर आएं मीठे मीठे Fresh Mango
source: pixabay

तीसरा टिप्स

कई बार ऊपर से पका हुआ दिखने वाला आम अंदर से कच्चा होता है। इसलिए जो आम थोड़ा दब रहा हो उसे खरीदें यह मिठास से भरा होगा। लेकिन बहुत अधिक गला हुआ आम ना खरीदें, वह सड़ा निकल सकता है।

ना खरीदें ऐसे आम

आम में अगर छेद या फिर कहीं से फटा हुआ है तो उसे खरीदने की गलती ना करें। ऐस में आम में कीड़े होते हैं। वैसे इस तरह का आम आपको बरसात के मौसम में अधिक देखने को मिलेगा। सबसे अधिक कीड़े वाला आम दशहरी होता है।

Easy Tricks: झट से लगाएं पता आम खट्टा है या मीठा फिर घर लेकर आएं मीठे मीठे Fresh Mango
source: pexels

गर्मियों में आम खाने के फायदे-

  • कैंसर से बचाव में मददगार
  • आंखें रहती हैं चमकदार
  • कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मददगार
  • त्वचा के लिए है फायदेमंद
  • पाचन क्रिया को ठीक करने में मददगार
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार
  • गर्मी से बचाव करने में मददगार

यह भी पढ़ें- Tips To Remove Facial Hair: पार्लर के मत लगाएं चक्कर, घर बैठे पाएं चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा

Tags

Share this story