Travel: ये है भारत के सबसे सेफ हिल स्टेशन, जहां लड़कियों को रात में अकेले घूमने पर नहीं है कोई डर

 
Travel: ये है भारत के सबसे सेफ हिल स्टेशन, जहां लड़कियों को रात में अकेले घूमने पर नहीं है कोई डर

जब आप ट्रैवलिंग को जाते हैं तो सोचते हैं कि आपका ट्रैवल ट्रिप सेफ और सुरक्षित रहे। लेकिन कई बार पर्यटकों एक्सपीरिंयस सुरक्षा के लिहाज से इतना खराब रहता है कि दूसरी बार वहां जाने से कतराते हैं। कई बार पर्यटकों को नया समझकर ठग लिया जाता है। चोरी चकारी जैसी घटनाएं हो जाती है। अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन है तो ऐसी जगह जाने चाहेंगे तो पूरी तहर से सुरक्षित हो। तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशन (Safest Hill station) के बारें में भारत में बेहद सुरक्षित माने जाते हैं।

Safest Hill station In india

पहलगाम, जम्मू कश्मीर

श्रीनगर से 95 किमी की दूरी पर 7200 फीट की ऊंचाई पर स्थित पहलगाम भारत की सबसे सुरक्षित जगहों में टॉप पर है। इसे वैली ऑफ शेपर्ड भी कहा जाता है। देवदार के जंगलों, घास के मैदानों और बर्फ से ढके हिमालय के पहाड़ों से घिरी होने के कारण पर्यटकों को बेहद लुभाती है। यहां पर आप स्कीइंग, स्नो-स्लेजिंग जैसे विंटर गेम्स होते हैं। साथ ही गोल्फ, ट्रैकिंग और एंगलिंग का भी मजा ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Travel: ये है भारत के सबसे सेफ हिल स्टेशन, जहां लड़कियों को रात में अकेले घूमने पर नहीं है कोई डर
Representative image

मुन्नार, केरल

केरल के पश्चिमी घाट पर स्थित मुन्नार एक हिल स्टेशन है। यह जगह जितनी हरे-भरे जंगलों और चाय के बागानों के लिए जानी जाती है, उतनी ही ज्यादा सुरक्षित भी है। मुन्नार प्राचीन झीलों, पहाडि़्यों और चट्टानी इलाकों के कारण ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए काफी फेमस हो गई है।

माउंट आबू, राजस्थान

माउंट आबू को भारत के सुरक्षित स्टेशन में से एक माना जाता है। यहां पर पर्यटकों को किसी भी तरह से ठगा या फसाया नहीं जाता। माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो माउंट अरावली आबू में स्थित है। यहां की नक्की झील में आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं। अरावली रेंज की सबसे ऊंची चोटी गुरू शिखर भी मांउट आबू में स्थित है।

Travel: ये है भारत के सबसे सेफ हिल स्टेशन, जहां लड़कियों को रात में अकेले घूमने पर नहीं है कोई डर
source: pixabay

ऊटी, तमिलनाडू

किसी भी पर्यटक के घूमने के लिए सबसे सुरक्षित जगह है। यहां के स्थानीय लोग न तो पर्यटकों को परेशान करते हैं और न ही अकेला समझकर छेड़ते हैं। खासकर महिलाओं के लिए यह जगहों अकेले घूमने के लिए बहुत अच्छी है और सेफ है। यह तमिलनाडु का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। पहाड़ियों और चारों तरफ हरियाली से घिरे इस शहर में आकर पर्यटक सुकून और शांति का अनुभव करते हैं।

यह भी पढ़ें- Beauty Tips: Sun Tan से बचने के लिए घर बैठें करें ये झटपट उपाय, टैनिंग हो जाएगी मिनटों में दूर

Tags

Share this story