Greater Noida: फर्जी अस्पताल खोलकर बैंकों से लोन लेने वाला महाठग गिरफ्तार, कब्जे से कई फर्जी सर्टिफिकेट हुए बरामद

 
Greater Noida: फर्जी अस्पताल खोलकर बैंकों से लोन लेने वाला महाठग गिरफ्तार, कब्जे से कई फर्जी सर्टिफिकेट हुए बरामद

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जोकि फर्जी अस्पताल खोलकर बैंकों से लाखों रुपए का लोन लेकर ठगी करता था। पुलिस ने इस महाठग को ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके के म्यू 2 सेक्टर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस की गिरफ्त में आए ठग

दरअसल आरोपी पूर्णव शंकर खुद को डॉक्टर बताकर स्वास्थ्य विभाग में फर्जी पंजीकरण कर अस्पताल खोलने की बात कर बैंकों से मोटा लोन लेता था और फिर फरार हो जाता था।पुलिस की गिरफ्त में आए ठग ने बताया कि पूजा नाम की महिला इसके संपर्क में थी जिसके एमबीबीएस के सर्टिफिकेट को इसने धोखे से हासिल किया था, इन्ही सार्टिफिकेट का इस्तेमाल कर ये अस्पताल खोलने का फर्जीवाड़ा करता था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इसके कब्जे से तीन मैरिज सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं जिसमें डॉक्टर पूजा नाम की लड़की को आरोपी ने अपनी पत्नी बताया था।

WhatsApp Group Join Now

आरोपी ने खुद को बताया जिला महामंत्री

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने पुलिस को बताया कि वह कोई डॉक्टर नहीं है बल्कि बीजेपी का महाराष्ट्र में जिला महामंत्री है। पूजा नाम की एक महिला इस आरोपी के संपर्क में थी जिसके मेडिकल सर्टिफिकेट को इसने फर्जी तरीके से हासिल किया था, इन्ही मेडिकल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करके आरोपी स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन करा लेता था और खुद का हॉस्पिटल खोलने के लिए  किए गए रजिस्ट्रेशन के आधार पर बैंकों से लोन लेता था जिसके बाद यह पैसा लेकर गायब हो जाता था।अस्पताल का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती थी उन्हें यह शाहबेरी में अपने एक परिचित युवक से बनवाता था।

पुलिस ने की सामान जब्ती

पुलिस ने इसके पास से एक एंबुलेंस भी बरामद की है जिसको ये अपने घर के बाहर खड़ी कर खुद के डॉक्टर होने का भ्रम लोगों में फैलता था।आरोपी के पास से एक गाड़ी मिली है जिसपर एक अस्पताल के नाम का स्टीकर लगा हुआ है साथ ही जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी भी लिखा हुआ था। पुलिस से गिरफ्तारी के बाद इसने खुद को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का जिला महामंत्री बताया है जिसकी जांच पुलिस कर  रही है।पुलिस ने इसके कब्जे से एक एंबुलेंस, दो दर्जन के करीब फर्जी आधार कार्ड, बैंकों की मौहर ,फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट, एक कार बरामद की है। पुलिस की जाँच में  ग्रेटर नोएडा के चिपियाना में शिव मंदिर के पास स्थित आर्य समाज भी शक के दायरे में है क्योंकी आरोपी के पास से पुलिस को तीन मैरिज सर्टिफिकेट मिले हैं।तीनों ही सर्टिफिकेट आर्य समाज मंदिर ग्रेटर नोएडा द्वारा जारी किए गए है।इन प्रमाण पत्रों की जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें- Noida News: सेंट्रल नोएडा जोन के DCP अनिल यादव का ट्रांसफर, मिली ये जिम्मेदारी

Tags

Share this story

From Around the Web

Icon News Hub