Noida: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे नोएडा के 5 लोग, पीएमओ ने भेजा निमंत्रण

Noida: देश इस बार आजादी का अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाने जा रहा है. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने और स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर के इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए देशवासी उत्सुक रहते हैं. हर कोई चाहता है कि इस ऐतिहासिक क्षण का वह भी साक्षी बने.स्वतंत्रता दिवस पर हर बार देश में सांस्कृतिक और आपसी सौहार्द बनाने वाले कार्यक्रम सरकारी कार्यालय और निजी संस्थानों में भी आयोजित किए जाते हैं, ताकि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को भुलाया नहीं जा सके और उनकी शहादत को हम लोग आत्मसात कर देश हित में अग्रसर हों.
पीएमओ की तरफ से इन लोगों को भेजा गया निमंत्रण
सुरक्षा के लिहाज से चुनिंदा लोगों को ही पीएमओ की तरफ से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा जाता है जिसके बाद जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में लोग शामिल होते हैं. लेकिन इस बार गौतमबुद्धनगर के पांच ऐसे भाग्यशाली लोग हैं जिनको प्रधानमंत्री की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. प्रधानमंत्री के निमंत्रण मिलने के बाद गौतमबुद्धनगर के इन लोगों में खुशी की लहर है. पीएमओ का निमंत्रण जिन लोगों को भेजा गया है उसकी बात की जाए तो इनमें मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में 38 साल की नौकरी करने के बाद ब्रिगेडियर के पद से रिटायर्ड पुनीता अवनीश शर्मा और पर्यावरण विभाग से रिटायर्ड उनके पति अवनीश शर्मा को पीएमओ की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. पुनीता ने बताया कि आर्मी नर्सिंग सर्विस में रहते हुए उन्होंने कई कोर्स शुरू किए थे इसके अलावा वह प्रिंसिपल भी रही थीं जिसके बाद पुनीता प्रशासनिक सेवा में आईं और उनकी पोस्टिंग साउथ वेस्ट कमांड में हुई, इन दिनों वह एक इंटरनेशनल एनजीओ चलाती हैं.
निमंत्रण भेजे गये अन्य लोगों की बात की जाए तो नोएडा के सेक्टर 92 में रहने वाले सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर गंगाधर धारा और नोएडा के शक्ति कुंज अपार्टमेंट में रहने वाली नर्सिंग ऑफिसर अनीता तोमर उनके पति सुखपाल सिंह को भी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. निमंत्रण मिलने के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाने के लिए यह सभी लोग बेहद उत्सुक हैं. आमंत्रित किए गए सभी लोगों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा है कि 'उन्हें इतने सारे लोगों में से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए चुना गया है, इसके लिए वह पीएम के आभारी हैं और देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक पल के गवाह बनने वाले हैं'.
(Reported By Akram Khan… Edited By Alok Mishra)