Chanakya Niti: कोई बार-बार आपको नीचा दिखाने का करें प्रयास, तो इस तरीके से दें उसे मुंहतोड़ जवाब
Chanakya Niti: जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं, जब आपको किसी व्यक्ति के द्वारा नीचा दिखाया जाता है. आपके दोस्तों, रिश्तेदारों या पड़ोसियों आदि में कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति जरूर मिल जाता है जो आपको नीचा दिखाने की कोशिश करता है. बेशक आपको ऐसी स्थिति में बेहद बुरा लगता होगा, लेकिन ऐसे लोगों से कैसे डील करना है यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
चाणक्य के अनुसार जो लोग दूसरों को नीचा दिखाते हैं वह दुष्ट प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसे लोगों की बातों का कभी भी जवाब नहीं देना चाहिए. यदि आपको कोई नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है तो आप को बड़े संयम से उसकी पूरी बात सुननी चाहिए. उसके बाद अपनी कमियों के बारे में उस व्यक्ति से पूछना चाहिए. इतना ही नहीं उस व्यक्ति से अपनी कमियों को दूर करने का उपाय भी उससे पूछ लेना चाहिए.
ये भी पढ़े:- दुश्मन पर जीत पाने के लिए चाणक्य ने बताया है सटीक मंत्र, अपनाने मात्र से दूर होगा संकट
चाणक्य के अनुसार जब आप इस तरह से नीचा दिखाने वाले व्यक्ति से प्रश्न करेंगे तो आपको यह पता चल जाएगा कि सामने वाला व्यक्ति आपको नीचा दिखाना चाहता है या आपके जीवन को बेहतर बनाना चाहता है. इसके बाद अगर आपको लगता है कि सामने वाला व्यक्ति आपको नीचा दिखा रहा है तो आप इन तरीकों को आजमा सकते हैं.
दिमाग को रखें शांत और बुद्धि से लें काम
यदि कोई व्यक्ति आपसे कोई ऐसी बात कहता है जिसको सुनकर आप बेहद क्रोधित हो जाते हैं, तो आपको सावधान हो जाना है. सामने वाला व्यक्ति आपको चार लोगों के बीच एक गुस्सैल प्रवृत्ति का व्यक्ति प्रमाणित कर सकता है. इसीलिए यदि कोई आपको गुस्सा दिलाने की कोशिश कर रहा है तो आपको उसे गुस्से में जवाब नहीं देना है. अपने दिमाग को शांत रखकर बड़ी विनम्रता से आपको उत्तर देना चाहिए.
ऊंचा दिखाकर नीचा दिखाने का तरीका
चाणक्य के अनुसार यदि कोई व्यक्ति आपको बार-बार नीचा दिखाता है. आपकी कमियां निकालता है और आपकी बुराई करता है तो आपको उस व्यक्ति के सामने उसकी तारीफ करके उसे नीचा दिखा सकते हैं. आपकी बुराई करने वाले व्यक्ति की बढ़ाई करके आप उसकी बुराई कर सकते हैं.
संयम बनाए रखना है बेहद जरूरी
जो लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, उनके सामने संयम रखना आपके लिए बेहद जरूरी है. आपको एक ऐसे वक्त का इंतजार करना पड़ेगा जब आप उन्हें उनकी बातों का मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगे. इससे पहले आपको अपने गुस्से और अपनी वाणी पर संयम बनाकर रखना चाहिए.
किसी को नीचा दिखा कर ऊंचा दिखाना
चाणक्य के अनुसार आप बुराई करने वाले की तारीफ करके उसे उसकी गलती का एहसास करा सकते हैं. इस तरीके में आप बुराई करने वाले व्यक्ति की कुछ अच्छाइयों का वर्णन करें और उन अच्छाइयों को उसे खुद में उतारने के लिए कहें. इस तरीके से वह अप्रत्यक्ष रूप से आपकी बात को समझ जाएगा. और आगे से आपको नीचा दिखाने का प्रयास नहीं करेगा.