Chanakya Niti: जिनका होता है ऐसा व्यवहार, हर कोई रहता है उनसे खुश
Chanakya Niti: मनुष्य के जीवन में उसका व्यवहार ही सबसे बड़ा हथियार होता है. अपने व्यवहार से ही वह अपरिचित लोगों को भी अपना बना लेता है. साथ ही वह अपने व्यवहार से ही अपने लोगों को पराया बना लेता है. इसलिए मनुष्य के जीवन में व्यवहार ही उसका सबसे बड़ा गुण और अवगुण हो सकता है.
यही कारण है कि चाणक्य नीति में व्यवहार के विषय में काफी कुछ बताया गया है. चाणक्य नीति में उचित व्यवहार के विषय में कई बातों का उल्लेख किया गया है. चाणक्य नीति बताती है कि मनुष्य को किस परिस्थिति में कैसा व्यवहार करना चाहिए.
आचार्य चाणक्य नीति श्लोक के माध्यम से व्यवहार की ताकत के विषय में बताया है.
तावद् भयेषु भेतव्यं यावद्भयमनागतम्
आगतं तु भयं दृष्टवा प्रहर्तव्यमशङ्कया
संयम है सबसे बड़ी शक्ति
आचार्य चाणक्य के अनुसार संयम आपके व्यवहार का सबसे महत्वपूर्ण गुण होता है. जिस व्यक्ति के अंदर संयम और समझदारी होती है वह हर परिस्थिति में जीत सकता है.
विकट से विकट परिस्थितियों में भी संयम ही आपकी समस्या का समाधान बनता है. इसीलिए बेहद जरूरी है कि आप संकट की स्थिति में भी संयम का साथ बिल्कुल ना भूलें.
आपसी एकता है जरूरी
आचार्य चाणक्य के अनुसार जब दुश्मन आपके सामने हो तो ऐसे समय में आपको अपनी संगी साथियों के साथ मिलकर उनका सामना करना चाहिए. ऐसी विकट परिस्थिति में आपको अपने साथियों का दोष नहीं निकालना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- कोई बार-बार करे आपका अपमान, तो इस तरीके से लें बदला
यदि आप एकता के साथ अपने दुश्मन का सामना करेंगे तो निसंदेह आपका दुश्मन परास्त हो जाएगा. इसके अलावा आपके आपसी व्यवहार में भी मधुरता बनी रहेगी.