Chanakya Niti: बिखरे रिश्तों को बटोरने के लिए मानें चाणक्य की कहीं ये बातें, आसान हो जाएगी जिंदगी
Chanakya Niti: मनुष्य के जीवन में शादी का बंधन सबसे पवित्र होता है. इस रिश्ते की शुरुआत दो लोगों के साथ होती है. शादी के बाद दो लोग एक दूसरे के साथ सुख दुख बांटने का वचन लेते हैं. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि शादी के कुछ समय के बाद ही वैवाहिक जीवन में दरार आना शुरू हो जाती है.
बेशक दंपति जीवन में पति पत्नी के बीच प्रेम होना बेहद आवश्यक है. लेकिन कभी-कभी पति या पत्नी में से किसी एक की गलती की वजह से यह रिश्ता खराब हो जाता है. अपने स्वभाव या अपनी स्वेच्छा के चलते वैवाहिक रिश्ते में आने वाली समस्याओं का समाधान चाणक्य नीति में बताया गया है.
ये भी पढ़े:- इन 3 मामलों में पुरूषों से कहीं आगे हैं महिलाएं, लेकिन नहीं करती हैं जगजाहिर
चाणक्य नीति लोगों को हमेशा सही मार्ग बतलाती है. यह नीति हारे हुए को सफलता दिलाने में तथा रुठे हुए को एक बार फिर मैं तो कांशी बनाने में सहायता करती है. इसी के साथ वैवाहिक जीवन में पैदा होने वाली कई दरारों को भरने का काम भी चाणक्य नीति करती है. चाणक्य नीति कुछ ऐसी बातों का उल्लेख करती है जिनसे पति पत्नी को दूर रहना चाहिए. इस प्रकार यदि आप अपने रिश्ते को बचा कर रखना चाहते हैं तो आप इन बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें.
क्रोध बन सकता है आपके रिश्ते का राहु
क्रोध एक ऐसी चीज है जो जीवन के हर सुख और समृद्धि को नष्ट कर देती है. क्रोध के कई विनाशकारी प्रभाव होते हैं. जहां प्रेम होता है वहां क्रोध की कोई आवश्यकता नहीं होती है. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी को गुस्से से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. यदि दोनों में से एक भी क्रोध से लबालब रहता है तो रिश्ता कभी भी सुखी से नहीं जिया जा सकता है.
रिश्ते में गोपनीयता है बेहद जरूरी
आचार्य चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी के रिश्ते में गोपनीयता होना बेहद आवश्यक है. यदि दोनों में से कोई भी आपस की बातों को किसी के साथ शेयर करता है तो इससे रिश्ते में खटास आती है. इस रिश्ते में कई बातें ऐसी होती हैं जो किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं की जा सकती हैं. ऐसे में आप अपनी बातों को जितना गोपनीय रखेंगे आपका प्रेम उतना बरकरार रहेगा.
धैर्य बनाए रखता है प्रेम की डोर को मजबूत
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिंदगी में धैर्य होना तो बेहद जरूरी है. पति पत्नी के रिश्ते में भी धैर्य बनाए रखना आवश्यक है. कई बार जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है लेकिन पति पत्नी को एक दूसरे पर भरोसा होना चाहिए. इस भरोसे के साथ उनके अंदर संयम भी होना चाहिए तभी वह अपने वैवाहिक जीवन को सफल बना सकते हैं.
एक दूसरे को सम्मान देना भी है जरूरी
यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो रही है तो आपको सबसे पहले उसकी कमी को समझना होगा. हो सकता है कि आपके बीच एक दूसरे को अपमान करने का तरीका ही आपके प्रेम को खत्म कर रहा है. इसीलिए बेहद जरूरी है कि आप एक दूसरे को सम्मान दें और एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें.