Ganesh Mantra: भगवान गणेश को हिंदू धर्म में प्रथम देव के तौर पर पूजा जाता है. यही कारण है किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले गणपति की उपासना अवश्य की जाती है.
ऐसे में साल 2023 के शुरू होते ही यदि आप गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको गणपति जी के कुछ एक मंत्रों का जाप अवश्य करना चाहिए, ताकि आपके जीवन में गणेश जी का आशीर्वाद बना रहे,
और वह आपको बल और बुद्धि का ज्ञान देते हैं. गणेश भगवान की कृपा से व्यक्ति को जीवन में रिद्धि-सिद्धि प्राप्त होती है. तो चलिए जानते हैं…

गणेश जी की आराधना के मंत्र
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।
अगर आप गणेश जी के इस मंत्र का 108 बार जाप नियमित 11 दिन तक करते हैं, तो आपको अपने भाग्य का संपूर्ण साथ मिलता है.
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।।

इस मंत्र का जाप करने से आपके जीवन के सारे दुख खत्म हो जाते हैं. साथ ही आपको भगवान लक्ष्मी और गणेश जी का भी आशीर्वाद मिलता है.
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
जो लोग आर्थिक झंझटों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो उन्हें इस मंत्र से अवश्य लाभ मिलता है. इससे व्यक्ति को धन का भी लाभ होता है.
ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।
अगर आप करियर में तरक्की पाना चाहते हैं, तो आपको गणेश जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- इस वजह से देवी-देवताओं में सबसे पहले पूजे जाते है गणपति, आप भी जानें
गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः। द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥
आप अगर मनोकामना पूर्ति करना चाहते हैं, तो व्यक्ति को इस मंत्र का जाप करना चाहिए.