Diwali 2022: इस बड़े त्योहार पर लगने जा रहा है सूर्यग्रहण, 6 राशियों पर पड़ने वाला है जिसका बुरा असर
Diwali 2022: सूर्य ग्रहण एक ऐसी घटना है जिसका प्रभाव हर वर्ष होता है. सूर्य ग्रहण के इस प्रभाव का असर ज्योतिष शास्त्र की कई राशियों पर भी पड़ता है.
इस प्रकार सूर्य ग्रहण का धार्मिक, ज्योतिष व वैज्ञानिक तीनों आधार से जुड़ा हुआ है. इस वर्ष भारत में सूर्यग्रहण अक्टूबर के महीने में पड़ने वाला है. जिसका प्रभाव कई राशियों पर पड़ने वाला है.
इस साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल के दिन लगा था, जो भारत देश में नहीं दिखाई दिया था. वहीं साल 2022 का दूसरा व आखिर सूर्यग्रहण अब भारत में 25 अक्टूबर के दिन लगने जा रहा है.
इस सूर्यग्रहण की समय अवधि 4 घंटे 3 मिनट रहेगी. आपको बता दें, यह दूसरा सूर्यग्रहण 6 राशियों पर सबसे ज्यादा असर रहेगा. उन 6 राशियों के नाम इस प्रकार हैं.
वृषभ के स्वास्थ्य पर मंडराएगा खतरा
साल के इस दूसरे सूर्यग्रहण का प्रभाव वृषभ राशि की सेहत पर दिखाई देने वाला है. जिसके चलते वृषभ राशि के जातकों को उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. ऐसे समय में अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा. किसी चिंता को भी आप अपने मन में बसेरा दे सकते हैं. लेकिन अपनी बात को किसी के साथ साझा करने से पहले सावधान अवश्य हो जाएं.
मिथुन राशि का बजट, हो सकता है गड़बड़
इस साल के दूसरे सूर्य ग्रहण का प्रभाव मिथुन राशि पर भी विशेष तौर पर रहने वाला है. इस सूर्यग्रहण का प्रभाव मिथुन राशि के आर्थिक जीवन पर पड़ेगा. जिसके चलते उनके खर्चों में तेजी से बढ़ोतरी होगी और आय घटती नजर आएगी. इसके अलावा इन दिनों में आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी.
आर्थिक दिक्कतों से जूझना होगा कन्या राशि को
साल का यह दूसरा सूर्यग्रहण कन्या राशि के आर्थिक जीवन में भी कई तूफान लेकर आएगा. इस सूर्यग्रहण का प्रभाव कन्या राशि की आर्थिक जीवन पर दिखाई देगा. जिसके चलते उन्हें निवेश में भी सावधानी बरतनी होगी. आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि पर रहेगा सर्वाधिक असर
सूर्यग्रहण का प्रभाव तुला राशि के जातकों पर सबसे ज्यादा दिखाई देने वाला है. इस राशि के जातकों को शुरुआती दिनों में ही आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. यह सूर्य ग्रहण जातकों के लिए बेहद कष्टकारी रहेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी व सेहत का विशेष ख्याल रखना आवश्यक होगा.
वृश्चिक राशि को होगी धन हानि
सूर्यग्रहण का प्रभाव समस्त राशियों के आर्थिक जीवन पर अधिक प्रबल देखा जा रहा है. ऐसे में सूर्यग्रहण की दृष्टि से वृश्चिक राशि भी नहीं बच पाएगी. वृश्चिक राशि के जातकों को जीवन में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. अधिक से अधिक निवेश करना आपके लिए कुछ राहत भरा हो सकता है. लेकिन निवेश भी सावधानी पूर्वक करें.
ये भी पढ़ें:- वैज्ञानिक नजरिये से समझें, क्यों लगता है सूर्यग्रहण? क्या है सूर्य ग्रहण?
मकर राशि हो सकती है बीमार
इस सूर्यग्रहण का प्रभाव मकर राशि पर भी पड़ने वाला है. मकर राशि के जातकों की सेहत पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव दिखाई देगा. इसके चलते बीमारियां आपके जीवन में दस्तक दे सकती हैं. ऐसे में आपको संयम व धैर्य रखना बेहद आवश्यक है.