Evening vastu tips: शाम के समय भूल से भी ना करें ये काम, वरना हमेशा के लिए रूठ जाएगा आपका भाग्य

Evening vastu tips: वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है, जो कि मनुष्य जीवन के जीवन जीने के तरीके के विषय में बहुत कुछ बताता है. इस शास्त्र के अंतर्गत मनुष्य की दिनचर्या के विषय में भी बताया गया है.
वास्तु शास्त्र में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक की ऐसी दिनचर्या के बताई जाती है, जिससे मनुष्य का उत्तम स्वास्थ्य और उसका आर्थिक विकास संभव हो पाता है.
इसी प्रकार, वास्तु शास्त्र के अंतर्गत कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिन्हें शाम को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. दरअसल, पूरे दिन में संध्याकाल का समय ऐसा समय होता है,

जब माता लक्ष्मी लोगों के घरों में आगमन करती हैं. इसलिए वास्तु शास्त्र में इस समय से जुड़े कुछ नियमों का उल्लेख किया गया है.
तुलसी का पौधा भूल से भी ना तोड़े
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि संध्याकाल के समय के तुलसी के पौधे को छूना नहीं चाहिए. दरअसल, तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का निवास माना जाता है. ऐसे में इस पौधे के समक्ष संध्या काल के समय दीपक अवश्य जलाएं लेकिन इसके पत्ते भूल से भी ना तोड़े.
घर के दरवाजे ना रखें बंद
वास्तु शास्त्र के अनुसार संध्याकाल के समय माता लक्ष्मी लोगों के घरों में प्रवेश करती हैं. ऐसे में यदि आप संध्या के समय ही अपना दरवाजा बंद कर लेंगे तो माता रानी आपके घर कभी भी प्रवेश नहीं करेगी.

संध्या के समय ना मांगे ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपको कभी भी किसी अन्य व्यक्ति अथवा पड़ोसी से संध्या काल के समय कोई भी चीज नहीं माननी चाहिए. दरअसल, अक्सर हम अपने पड़ोसियों से छोटी मोटी चीजें मांग लिया करते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार आपको शाम के समय लहसुन, प्याज, खट्टी चीजें, नमक, सुईया, धारदार चीज नहीं मांगनी चाहिए. इससे रिश्तें खराब होते हैं व लड़ाई झगड़ा बढ़ता है.
संध्याकाल में सोना है मना
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी शाम के समय सोना नहीं चाहिए. यदि आप शाम को सोते हैं तो आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही आर्थिक परेशानियों शुरू हो जाती हैं. इसलिए शाम को सोने से पहले वास्तु को याद अवश्य कर लें.
ये भी पढ़ें:- रात को सोने से पहले क्यों धोने चाहिए पैर? वास्तु में बताई गई है वजह
उधारी लेन देन है नुकसानदायक
वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के समय कभी उधार लेन-देन भी नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि यदि शाम को आप उधार लेन-देन करेंगे तो आपके जीवन में वित्तीय समस्याएं उत्पन्न होना शुरू हो जाएंगी. इसलिए बेहद आवश्यक है कि आप शाम के समय उधार लेन-देन बंद कर दें.