Goddess Laxmi Blessings: आपकी इन आदतों से सदा के लिए रुष्ठ हो सकती है देवी लक्ष्मी, आज ही त्यागें…
Goddess Laxmi Blessings: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में सदैव देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. इतना ही नहीं, उसको जीवन में सदैव सफलता और तरक्की मिले, ऐसे में वह सदैव चाहता है कि देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. जिसके लिए वह देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तमाम उपाय करता है. लेकिन कभी कभार ऐसा होता है कि उसकी कुछ एक बुरी आदतें उसे अऩिष्ठता की ओर ले जाती हैं. यानि जिस भी व्यक्ति में ये आदतें होती हैं, देवी लक्ष्मी उससे हमेशा के लिए रुष्ठ हो जाती है. औऱ उसको जीवन में सदैव असफलताओं और हानि ही मिलती है.
ये भी पढ़े:- घर में रखें ये लाभदायक वस्तुएं, देवी लक्ष्मी करेंगी धन की वर्षा..
जिसके कारण हमारे आज के इस लेख में आपको बताएंगे कि आपकी किन बुरी आदतों की वजह से देवी लक्ष्मी आपसे सदा के लिए नाराज हो जाती हैं. देवी लक्ष्मी जोकि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक होती हैं, साथ ही धन लाभ कराती हैं, ऐसे में यदि आपकी खराब आदतों की वजह से देवी लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं, तो आपका जीवन पूर्णतया नष्ट हो सकता है. तो चलिए जानते हैं…
आपकी किन आदतों से रुष्ठ हो जाती हैं देवी लक्ष्मी….
आपने देखा होगा कि कई लोग बात-बात पर अपने नाखून चबाने लगते हैं. इससे देवी लक्ष्मी आपसे सदा के लिए नाराज हो जाती है. साथ ही इससे आपकी कुंडली में सूर्य़ कमजोर होता है. इतना ही नहीं, इस वजह से आपको धन की भी हानि होती है.
कई लोग चलते समय पैर घसीटते हैं, इससे भी देवी लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती हैं. इतना ही नहीं, जो लोग पैर घसीटकर चलते हैं, उनके वैवाहिक जीवन में काफी परेशनियां आती हैं. और परिवारिक कलह भी बढ़ता है,
अगर आपके घर में जूते चप्पल सदा इधर उधर बिखरे पड़े रहते हैं, तो इससे आपके जीवन में भागदौड़ बढ़ जाती है औऱ आपको किसी भी कार्य़ में सफलता नहीं मिलती है.
आपके घर में गंदगी रहती है या आसपास साफ सफाई नहीं होती, तो इससे भी आपके जीवन में अनिष्ठता आती है. साथ ही घर में गंदगी के चलते आपके जीवन की सुख संपन्नता भी नष्ट हो जाती है.
अगर आपकी रसोई फैली रहती है, या किचन में काफी गंदगी है तो भी देवी लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती हैं. इससे आपके अनावश्यक खर्चे भी बढ़ जाते हैं.