Guruwar ka vrat: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए आज व्रत के दौरान जरूर ध्यान रखें ये बातें…वरना रूठ जाएगा आपका भाग्य

 
Guruwar ka vrat: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए आज व्रत के दौरान जरूर ध्यान रखें ये बातें…वरना रूठ जाएगा आपका भाग्य

Guruwar ka vrat: आज के दिन यदि आप भी भगवान विष्णु का व्रत रख रहे हैं, तो आपको गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के व्रत के दौरान कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.

तभी आप श्री हरि की कृपा पा सकेंगे. कहते हैं कि जो भी भक्त आज के दिन सच्चे मन और श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की उपासना करता है, उसको भगवान विष्णु की कृपा मिलती है.

ये भी पढ़े:- भगवान विष्णु के लिए खास है गुरुवार, इन नियमों के साथ करें पूजा तो बरसेगी कृपा

और अपने जिन भक्तों से श्री हरि प्रसन्न होते हैं, वह उनपर सदा अपनी दृष्टि बनाए रखते हैं. ऐसे में यदि आज के दिन आप कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से व्रत का पालन कर रहे हैं.

या भगवान विष्णु के प्रति अपने भक्ति भाव को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन व्रत का पालन कर रहे हैं, तो आपको अवश्य ही इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि आज के दिन आपको व्रत का पूरा फल मिल सके.

WhatsApp Group Join Now

गुरुवार के दिन व्रत के दौरान जरूर ध्यान रखें ये बातें…

https://www.youtube.com/watch?v=D_SpsYP6HoA

आज के दिन भूल से भी केले का सेवन नहीं करें, क्योंकि आज के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है. और केले में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. हालंकि आज के दिन आप केले का दान करें, इससे आपको लाभ होगा.

गुरुवार के दिन चने की दाल, गुड़, केला, पीला कपड़ा आदि भगवान विष्णु को चढ़ाएं, उसके बाद किसी गरीब को दान कर दें, इससे आप पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.

पूर्णमासी की तरह गुरुवार के दिन भी आपको चावल का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे आपको धन की हानि होती है. और आज भगवान विष्णु की पूजा में भी आप चावल की जगह अगर तिल से पूजन करते हैं, तो आपसे श्री हरि अवश्य प्रसन्न होते हैं.

गुरुवार के दिन काली खिचड़ी का भी सेवन नहीं करना चाहिए. हो सके तो गुरुवार के दिन पीली चीजों का सेवन करें.

Guruwar ka vrat: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए आज व्रत के दौरान जरूर ध्यान रखें ये बातें…वरना रूठ जाएगा आपका भाग्य
credit:- wikimedia.com

गुरुवार के दिन गाय को रोटी और गुड़ मिलाकर खिलाने से आपको आर्थिक बरकत मिलती है.

आज के दिन महिलाओं को भूलकर भी अपने केश नहीं धोने चाहिए. इससे आपको धन हानि की संभावना रहती है.

आज के दिन यदि आपने व्रत रखा है तो आपको भूलकर भी नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. आप चाहे तो किसी मीठी चीज का दान कर सकते हैं.

आज के दिन केले के पेड़ की पूजा करते समय उसमें जल चढ़ाएं. इसमें चने की दाल और गुड़ भी मिलाएं.

Tags

Share this story