Janmashtami! 2023 things: इस जन्माष्टमी बाजार से क्या लेकर आएं घर? जिससे प्रसन्न हो जाएं श्री कृष्ण

जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण (Shri krishna) के भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय प्रत्येक चीज का भोग उन्हें लगाते हैं.
  
Janmashtami! 2023 things

Janmashtami 2023 things: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का पर्व हर साल बेहद धूमधाम के साथ मनाते हैं. जन्माष्टमी (Janmashtami 2023) वाले दिन विशेष तौर पर भगवान श्री कृष्ण की जन्म का आयोजन किया जाता है. साल 2023 में 6 और 7 सितंबर को संपूर्ण भारतवर्ष में जन्माष्टमी मनाई जाएगी.

जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण (Shri krishna) के भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय प्रत्येक चीज का भोग उन्हें लगाते हैं. जन्माष्टमी वाले दिन श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए उनके भक्त अनेक उपाय करते हैं.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको जन्माष्टमी से जुड़ी कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताएंगे, जोकि आपके घरों में मौजूद होना बेहद आवश्यक है. तो चलिए जानते हैं... 

कृष्ण को बेहद प्रिय है यह चीजें

  •  जन्माष्टमी वाले दिन आपको अपने घर पर भगवान श्री कृष्ण के लड्डू गोपाल अवतार की प्रतिमा आवश्यक रखनी चाहिए. ऐसा करने श्री कृष्ण आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.
  •  इस दिन यदि आप अपने घर पर गाय और बछड़े की प्रतिमा को लाकर रखते हैं, तो आपको भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है.
  •  जन्माष्टमी वाले दिन अपने घर पर श्री कृष्ण की प्रिय बांसुरी अवश्य लेकर आएं, ऐसा करने से श्री कृष्ण आपके जीवन की सारी परेशानियां हर लेते हैं.
  •  श्रीकृष्ण को प्रिय मोरपंख (Mor pankh) भी जन्माष्टमी वाले दिन आपको अपने घर लेकर आना चाहिए. इसे घर में रखने से आपके घर में वास्तु दोष दूर होता है. इसके साथ ही घर में सकारात्मक वातावरण बना रहता है.
  •  जन्माष्टमी वाले दिन आपको अपने घर में पांचजन्य शंख भी लाकर रखना चाहिए. जिसे बजाने पर भगवान श्री कृष्ण आपको सुख समृद्धि प्रदान करते हैं. पांचजन्य शंख को अपने घर में लाकर रखने पर आपके घर का माहौल बेहद खुशनुमा हो जाता है और चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होता है.
  •  भगवान श्री कृष्ण को मक्खन (Makhan) भी बेहद प्रिय है, ऐसे में जन्माष्टमी वाले दिन आपको भगवान श्री कृष्ण को मक्खन अवश्य अर्पित करना चाहिए. इससे वह आपके जीवन में खुशियों का प्रसार करते हैं.

ये भी पढ़ें:- श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है ये एक फूल, चढ़ाने मात्र से जाग जाएगा आपको सोया हुआ भाग्य

Share this story

Around The Web

अभी अभी