Suryadev ki puja: खरमास के दिनों में इस तरह से करें सूर्य देव की आराधना, पूरी होगी हर मनोकामना

 
Suryadev ki puja: खरमास के दिनों में इस तरह से करें सूर्य देव की आराधना, पूरी होगी हर मनोकामना

Suryadev ki puja: हिंदू धर्म में खरमास के दिनों को बेहद बुरा माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास के दिनों में किसी भी प्रकार का कोई मंगल काम नहीं किया जाता.

माना जाता है कि खरमास के दिनों में सूर्य की गति बेहद धीमी हो जाती है, ऐसे में धरती पर कोई भी शुभ काम करना अनिष्ट कारी रहता है. खरमास के दिनों में यदि आप सूर्य देव की आराधना करते हैं,

तो इससे आपके जीवन में सूर्य देव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रहते हैं और आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं. सूर्य देव जो कि आपको जीवन में वैभव, यश, कीर्ति, आयु और आरोग्य का लाभ देते हैं, ऐसे में यदि आप नियमित तौर पर सूर्य देव की उपासना करते हैं,

तो आपको बेहद लाभ होता है. इतना ही नहीं यदि आप खरमास के दिनों में सूर्य देव की आराधना करते हैं, तो इससे आपको स्वास्थ्य का लाभ मिलता है और आपका सामाजिक मान सम्मान बढ़ता है. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Suryadev ki puja: खरमास के दिनों में इस तरह से करें सूर्य देव की आराधना, पूरी होगी हर मनोकामना
Image credit:- thevocalnewshindi

खरमास के दिनों में किस तरह से करें सूर्य देव की उपासना

खरमास के दिनों में प्रात काल उठकर सबसे पहले भगवान सूर्य देव को स्नानादि करने के बाद जल अर्पण करें.

इस दौरान आपको तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें चावल, लाल फूल और गुड़ डालकर सूर्य भगवान को चढ़ाना है.

इस दौरान आपको सूर्य मंत्र ओम सूर्याय नमः, ओम दिनकारय नमः आदि मंत्रों का जाप करना है.

इसके बाद आप सूर्य देव को धूप और दीप दिखाएं.

Suryadev ki puja: खरमास के दिनों में इस तरह से करें सूर्य देव की आराधना, पूरी होगी हर मनोकामना
Image Credit:- thevocalnewshindi

सूर्य देव की उपासना के पश्चात यदि आप जरूरतमंद व्यक्ति को तांबे के बर्तन, गेहूं, माणिक्य, गुड़, लाल चंदन और लाल कपड़ों का दान करते हैं, तो आपके ऊपर सूर्यदेव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रहते हैं.

खरमास के दिनों में सूर्य देव की उपासना करने से आपको हर काम में सफलता प्राप्त होती है. साथ में आपके जीवन में होने वाली सभी दुर्घटनाओं से सूर्य देव आपकी रक्षा करते हैं.

ये भी पढ़ें:- इन 2 राशियों पर सदा रहती है सूर्यदेव की कृपा दृष्टि, जीवन में खूब कमाते हैं नाम और शोहरत

सूर्य देव की नियमित उपासना से आपको करियर में सफलता मिलती है और भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होती है.

Tags

Share this story