Lal kitab remedies: जानिए कैसे एक लौंग बना सकती है आपको धनवान? केवल इस तरह से करें प्रयोग…

 
Lal kitab remedies: जानिए कैसे एक लौंग बना सकती है आपको धनवान? केवल इस तरह से करें प्रयोग…

Lal kitab remedies: लाल किताब में ऐसे अनेक उपायों के बारे में बताया है, जिनको करके आप अपनी कुंडली में मौजूद दोषों से छुटकारा पा सकते हैं.

इसी तरह से, आज हम आपको लौंग से जुड़ा एक उपाय बताने वाले हैं. जिनको करके आप भी अपनी आर्थिक समस्याओं से सदा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

ये भी पढ़े:- जीवन में सदा सुखी रहने के लिए अपनाएं लाल किताब के ये उपाय

लौंग मसाले के तौर पर आपके रसोई घर में मौजूद है, जिसका भोजन बनाने के दौरान खड़े मसाले के तौर पर, और पूजा पाठ के समय इस्तेमाल किया जाता है.

Lal kitab remedies: जानिए कैसे एक लौंग बना सकती है आपको धनवान? केवल इस तरह से करें प्रयोग…
Lal kitab remedies

इसके अलावा, कैसे लौंग आपके जीवन में सुख, समृद्धि ला सकती है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे.

लौंग के ये उपाय बना देंगे आपको धनवान…

https://www.youtube.com/watch?v=6f6SqNwGXiI

अगर आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियां प्रभावशाली हो गई है. आपके कार्यों में अनेक प्रकार की बाधाएं आ रही हैं. तो प्रात:काल पूजा करते समय दीपक जलाते समय उसमें दो लौंग के टुकड़े डाल दें. इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now

अगर आपको जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप 7 लौंग और 7 काली मिर्च के दाने अपने सिर से घुमाकर किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें. इस दौरान इन दोनों ही चीजों को चारों दिशाओं में फेंके, इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखें. लौंग के इस उपाय से आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा.

Lal kitab remedies: जानिए कैसे एक लौंग बना सकती है आपको धनवान? केवल इस तरह से करें प्रयोग…
Wooden bowl full of cloves, isolated on white.

अगर आपके घर में लड़ाई झगड़े बढ़ गए हैं. तो हर सुबह कपूर और लौंग को एक साथ जलाने से आपके घर सुख, शांति बनी रहती है.

हर मंगलवार और शनिवार को सरसों के तेल में लौंग डालकर जलाने से आपकी आर्थिक समस्याओं का अंत होता है.

लौंग का जोड़ा यदि आप पूजा पाठ के दौरान घर में सदस्यों की संख्या के हिसाब से चढ़ाते हैं, तो घर के सभी सदस्यों पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

Tags

Share this story