Laxmi mata: क्या आपके घर में विराजित हैं देवी लक्ष्मी? इन तरीकों से लगाएं पता

 
Laxmi mata

Laxmi mata: हर व्यक्ति अपने जीवन में देवी लक्ष्मी (devi laxmi) का आशीर्वाद पाना चाहता है, क्योंकि देवी लक्ष्मी की कृपा होने पर ही व्यक्ति को अपने जीवन में हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है. देवी लक्ष्मी जिन्हें संपन्नता और धन की देवी कहा गया है.

ऐसी मान्यता है कि देवी लक्ष्मी की कृपा होने पर व्यक्ति किसी भी कार्य में असफल नहीं होता और उसकी धन संबंधी सारी जरूरतें पूरी हो जाती हैं. देवी लक्ष्मी की कृपा से ही व्यक्ति आर्थिक बरकत हासिल करता है.

ऐसे में यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि देवी लक्ष्मी आपसे प्रसन्न है या नहीं, तो आज हम आपको कुछ एक तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं, कि आप पर देवी लक्ष्मी की कृपा है या नहीं, तो चलिए जानते हैं... 

कैसे करें पहचान! देवी लक्ष्मी हैं आपके घर विराजमान? 

  • जिस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है, उस घर के लोगों को अचानक ही उल्लू दिखाई देता है. देवी लक्ष्मी उस परिवार के सदस्यों को यह इशारा देती हैं,  कि जल्द ही उनसे मिलने आएंगी.
  • जिन घरों में नियमित तौर पर साफ सफाई होती है, उस घर में देवी लक्ष्मी अवश्य ही मौजूद होती हैं.
  • देवी लक्ष्मी की कृपा जिस भी घर में होती है, उस घर के लोगों में खानपान की आदतों को लेकर बदलाव आता है. वह बुरी आदतें छोड़ देते हैं और नशा व मांसाहार से भी परहेज करने लगते हैं.
  • अगर आपको बाहर कहीं जाते समय झाड़ू लगाते हुए कोई व्यक्ति रोजाना सुबह दिखने लगे, तो इसे भी देवी लक्ष्मी की कृपा का संकेत समझा जाता है.
  •  देवी लक्ष्मी की कृपा होने पर आपको शंख की आवाज अक्सर सुनाई देती है. सुबह उठते ही यदि आपको शंख की आवाज सुनाई देने लगी, तो इसे देवी लक्ष्मी का आपके घर में आगमन माना जाता है.
  • जिन लोगों को सपने में सांप का बिल या बिल में जाता हुआ सांप दिखाई देने लगे, ऐसे लोगों पर भी देवी लक्ष्मी की कृपा बरसने का संकेत होता है.

ये भी पढ़ें:- देवी लक्ष्मी से गुडलक पाने के लिए रोजाना करें ये काम, वास्तु दोष भी होगा दूर

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story