Lord Shiv nandi: महादेव तक पहुंचाना चाहते हैं अपनी बात, तो नंदी के कान में ऐसे कहें अपनी मनोकामना

Lord shiv nandi: हिंदू धर्म में भगवान शिव के प्रिय वाहन नंदी (Nandi baba) को भी महत्व माना गया है. नंदी बाबा को हिंदू धर्म में भगवान शिव के साथ ही पूजा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि नंदी बाबा भगवान शिव (Lord shiva) तक आपकी हर बात पहुंचाते हैं. यही कारण है कि जहां भगवान शिव मौजूद होते हैं वहां नंदी बाबा अवश्य होते हैं. नंदी बाबा को महेश का बैल भी कहा जाता है.
भगवान शिव को नंदी बाबा बेहद प्रिय हैं, जोकि कैलाश पर्वत (Kailash parvat) पर भगवान शिव के द्वारपाल के तौर पर मौजूद है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव की उपासना साथ नंदी बाबा की पूजा करना भी जरूरी होता है, अन्यथा भगवान शिव आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं देते हैं.
इसके साथ ही यह भी मान्यता है कि यदि आप नंदी बाबा के कान में जाकर अपनी मनोकामना कहते हैं, तो वह अवश्य ही भगवान शिव तक आपका संदेश पहुंचाते हैं.
ऐसे में आज हम आपको भगवान शिव को प्रसन्न करने और उन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नंदी बाबा के कान में मनोकामना कहने से जुड़े नियमों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आप अवश्य ही भगवान शिव तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. चलिए जानते हैं...
नंदी बाबा के कान में मनोकामना कहने का सही तरीका
भगवान शिव तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नंदी बाबा के कानों में मनोकामना कही जाती है. ऐसा काफी प्राचीन समय से होता आ रहा है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि जब भगवान शिव अपनी तपस्या में लीन होते हैं तो यदि कोई भगवान शिव के पास जाता है तो नंदी बाबा उससे द्वार पर ही रोक लेते हैं, जिस वजह से नंदी बाबा के कानों में मनोकामना कहने की परंपरा शुरू की गई, जिसे प्रत्यक्ष रूप से भगवान शिव तक बात पहुंचाने के समान ही माना जाता है.
- अगर आप नंदी बाबा के कानों में अपनी मनोकामना कहना चाहते हैं तो आपको पहले उनकी पूजा अवश्य करनी चाहिए.
- नंदी बाबा के बाएं कान में अपनी मनोकामना कहें, जिससे शिव भगवान तक आपकी मनोकामना जल्दी पहुंच जाती हैं.
- नंदी बाबा के कान में अपनी मनोकामना (Manokamna) कुछ इस प्रकार से कहें ताकि दूसरा कोई आपकी बात ना सुन सके.
- अपनी बात नंदी बाबा के कानों में कहने के बाद आप उन्हें प्रसाद या फल अवश्य चढ़ाएं, ऐसे करने से नंदी बाबा आपसे प्रसन्न होते हैं.
- कभी भी नंदी बाबा के कानों में कोई भी गलत बात या किसी व्यक्ति के लिए कुछ बुरा ना कहें, वरना आपको पाप पड़ता है.
- नंदी बाबा के कानों में आप जब भी कोई मनोकामना कहें तब अपने होंठों को दोनों हाथों से ढक लें, इससे आपकी मनोकामना शिवजी तक अवश्य पहुंचती है.
- नंदी बाबा के कान में मनोकामना कहने के बाद आप उनसे अवश्य कहे कि हे नंदी महाराज! हमारी मनोकामना पूर्ण करें.
- भगवान शिव के पूजन के बाद नंदी बाबा का पूजन और उनकी आरती अवश्य करें, कहते हैं इससे भगवान शिव आपसे बहुत प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें:- आखिर शिवलिंग के सामने ही क्यों विराजित होते हैं नंदी? जानिए…