Mangal dosh ke upay: आपकी कुंडली में भी मौजूद है मंगल दोष, तो हर मंगलवार करें ये उपाय…

 
Mangal dosh ke upay: आपकी कुंडली में भी मौजूद है मंगल दोष, तो हर मंगलवार करें ये उपाय…

Mangal dosh ke upay: अक्सर आपने सुना होगा कि फलां व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष मौजूद है. या वह मंगली है जिस कारण उसके विवाह में काफी रुकावटें आ रही हैं. ऐसे में अगर आपकी कुंडली में भी मंगल दोष मौजूद है, तो आज यानि मंगलवार के दिन आप हमारे इस लेख में बताए गए उपाय करके मंगल दोष से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं. प्राय: देखा गया है कि मंगल दोष व्यक्ति की कुंडली में मौजूद होकर ना केवल वैवाहिक बल्कि मानसिक परेशानियां भी पैदा करता है. मंगल जिसे ग्रहों में सबसे क्रूर माना गया है. कहते हैं जिस भी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष मौजूद होता है या कुंडली में मंगल खराब होता है. तो उसे कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़े:- मांगलिक दोष से निवारण पाने के रामबाण उपाय

इतना ही नहीं, यदि व्यक्ति की कुंडली में मंगल प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल होता है, तो व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में दिक्कतें खड़ी करता है. हालंकि कई ज्योतिष ज्ञाताओं का मानना है कि अगर आपकी कुंडली में मंगल बैठा है, तो राहु के प्रभाव से मंगल के अशुभ प्रभाव को खत्म किया जा सकता है. इसके लिए राहु से जुड़े उपाय करने भी जरूरी हैं. जबकि मंगल दोष के चलते कई लोग विवाह आदि से वंचित तो कभी काफी देरी से विवाह कर पाते हैं. ऐसे में यदि आज के दिन आप निम्न उपाय करते हैं, तो आपकी कुंडली से मंगल दोष पूर्णतया समाप्त हो सकता है. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

मंगल दोष को दूर करने के लिए मंगलवार को किए जाने वाले उपाय…

मंगलवार के दिन विशेषकर हनुमान जी की सच्चे मन से आराधना करने पर व्यक्ति को मंगल दोष से छुटकारा मिल जाता है.

आज के दिन घर की बालकनी में लाल रंग के पौधे को रोपने से आपको मंगल की कुदृष्टि से छुटकारा मिलता है.

अगर आप स्वयं का घर बनवा रहे हैं, तो आपको अपने घर में लाल रंग के पत्थर का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आपको मंगल के अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिलता है.

Mangal dosh ke upay: आपकी कुंडली में भी मौजूद है मंगल दोष, तो हर मंगलवार करें ये उपाय…

मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ और चना खिलाने से आपको हमेशा के लिए मंगल दोष से मुक्ति मिल जाती है.

मंगलवार के दिन सुंदरकांड, हनुमानाष्टक, बजरंग बाण, हनुमत आराधना करने से आपको मंगल के प्रभाव से छुटकारा मिलता है.

इसके अलावा आज के दिन चांदी की डिब्बी में शहद भरकर रखने से और घर आए मेहमानों को मिठाई खिलाने से मंगल दोष दूर होता है. साथ ही अगर आज के दिन आप मसूर, लाल कपड़ा या लाल पत्थर का दान करते हैं, तो इससे भी आपको लाभ होता है.

Tags

Share this story