Paush mahina 2022: पौष का महीना हो चुका है शुरू, ये काम करने से खुश होंगी मां लक्ष्मी
Paush mahina 2022: पौष यानी पूस का महीना शुरु हो चुका है, यह महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूस के महीने में जो भी व्यक्ति सूर्य देवता और गुरुदेव बृहस्पति की पूजा करते हैं,
उनके जीवन में सदैव उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है. इतना ही नहीं पौष के महीने में भगवान विष्णु की भी विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस वर्ष पूस का महीना 09 दिसंबर से शुरू हो रहा है, इसे खरमास के दिनों के तौर पर भी जाना जाता है.
हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि पूस के महीने में किन कामों को करने पर आपको विशेष लाभ होता है, तो चलिए जानते हैं…
पूस के महीने में किए जाने वाले कामों के बारे में…
1. पौष के महीने में भानु सप्तमी व्रत पड़ता है. जिस दिन सूर्य देव की उपासना करने मात्र से व्यक्ति के जीवन के सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं.
2. इस महीने में दो महत्वपूर्ण एकादश में पड़ती है, जिनमें से सफला एकादशी का व्रत रखने पर व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है, जबकि पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने पर व्यक्ति को संतान का सुख प्राप्त होता है.
3. खरमास के दिनों की समाप्ति भी पौष महीने के साथ होती है, जिसके बाद ही हिंदू धर्म में शुभ कामों की शुरुआत होती है.
4. इसी महीने में सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में पहुंचते हैं, जिसके उपरांत मकर सक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस दिन विशेष तौर पर खिचड़ी दान और गंगा स्नान का विशेष महत्व है.
5. इस महीने में सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं, जिसके पश्चात ही दिन बड़े और रातें छोटी हो जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य के उत्तरायण के दौरान यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए, तो उसे मृत्यु के बाद मोक्ष मिल जाता है.
ये भी पढ़ें:- अगले महीने मनाए जाएंगे ये प्रमुख त्योहार, अभी से कर लें तैयारी
6. इस महीने में ईसाइयों का क्रिसमस पर्व भी मनाया जाता है, जिस कारण इस महीने का विशेष धार्मिक महत्व है.