Peeli sarson ke totke: जीवन की हर परेशानी को झट से हल कर देगा पीली सरसों का ये अचूक उपाय

 
Peeli sarson ke totke: जीवन की हर परेशानी को झट से हल कर देगा पीली सरसों का ये अचूक उपाय

Peeli sarson ke totke: अक्सर कड़ी मेहनत व लगन के बावजूद भी व्यक्ति को सफलता मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह वास्तु दोष का परिणाम भी होता है. वास्तु दोष के चलते सफलता में रुकावटें आती हैं. काम बनते बनते रुक जाते हैं और काम में अड़चनें भी आती हैं. लेकिन इन दोषों से घबराने की जरूरत नहीं होती है.

दरअसल, वास्तु दोषों से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई सारे टिप्स अथवा उपाय बताए गए हैं. इसी के साथ ज्योतिष शास्त्र में पीली सरसों के भी कई सारे उपाय बताए गए हैं. पीली सरसों के ये उपाय आपके जीवन को सफल तथा कामयाब बना सकते हैं.

तो आइए जानते हैं पीली सरसों के उपाय से आप घर के क्लेशों, असफलताओं को कैसे दूर कर सकते हैं?

Peeli sarson ke totke: जीवन की हर परेशानी को झट से हल कर देगा पीली सरसों का ये अचूक उपाय

पीली सरसों से जुड़े अचूक उपाय

WhatsApp Group Join Now

उपाय-1

अपने जीवन की धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन आप पीली सरसों को गंगजाल से शुद्ध करें. फिर इन सरसों के दानों को कपूर के साथ पीले वस्त्र में बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर टांग दें.

उपाय-2

धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप चांदी की कटोरी में पीली सरसों के दाने को कपूर के साथ जलाएं और फिर इसका पूरे घर में धुआं करें. आपके जीवन में धन से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी.

Peeli sarson ke totke: जीवन की हर परेशानी को झट से हल कर देगा पीली सरसों का ये अचूक उपाय

उपाय-3

यदि आप पीली सरसों का छिड़काव घर की चारों दिशाओं में करते हैं तो धन में बरकत होती है. जीवन में सुख व समृद्धि का आगमन होता है. घर का वातावरण हमेशा सकारात्मक बना रहता है.

उपाय-4

नजर दोष से बचने के लिए आप पीली सरसों के कुछ दानों का छिड़काव पूरे कमरे में करें. इससे सभी तरह के वास्तु दोष और नजर दोष दूर होते हैं. साथ ही जीवन में सुख व समृद्धि आती है.

ये भी पढ़ें:- देवी लक्ष्मी से गुडलक पाने के लिए रोजाना करें ये काम, वास्तु दोष भी होगा दूर

उपाय-5

यदि आप व्यापार में लाभ व तरक्की चाहते हैं तो पीली सरसों के कुछ दानों को मुखिया के सिर से वारकर फेंक दें. कुछ ही समय में आपको सफलता मिलनी शूरू हो जाएगी.

Tags

Share this story