Pregnant women workship: गर्भवती महिलाओं करें इन देवता की पूजा, स्वस्थ और संस्कारी जन्मेगी संतान

Pregnant women workship: इस संपूर्ण संसार में किसी भी महिला के लिए गर्भवती होना बेहद सौभाग्य की बात होती है. गर्भवती महिलाओं की कोख में पल रहे बच्चे से समाज और परिवार के भविष्य को रोशनी प्राप्त होती है. ऐसे में बेहद आवश्यक है कि गर्भवती महिला की कोख में पल रही संतान संस्कारों से सुसज्जित हो और हष्ट-पुष्ट हो.
अक्सर गर्भवती महिलाओं को हमेशा अच्छे कार्य और अच्छे विचारों को करने और सुनने की सलाह दी जाती हैं, ताकि कोख में पल रही संतान पर अच्छा प्रभाव पड़े. इसी प्रकार से आज हम गर्भवती स्त्रियों के लिए बेहद काम की खबर लेकर आए हैं.
जिसके मुताबिक, गर्भवती महिलाओं (Pregnant women) को किस देवता की उपासना करनी चाहिए? जिससे उनकी संतान पर अच्छा प्रभाव पड़े और गर्भवती महिलाएं श्रेष्ठ संतान को जन्म दे सके. हिंदू धर्म में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के समय में किस देवता की उपासना करने से फायदा होगा, इस बारे में जानकारी दी गई है. जिसके बारे में आगे जानेंगे...
गर्भवती महिलाओं को करनी चाहिए इन देवता की उपासना
मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि जब स्वामी विवेकानंद जी का जन्म होने वाला था, उस दौरान उनकी माता ने भगवान शिव की आराधना की थी. इसके साथ ही शंकराचार्य के पिता जी ने उनके होने पर शिवजी (Lord shiva) का ध्यान किया था. कहा जाता है शंकराचार्य के पिता की भक्ति से खुश होकर स्वयं महादेव ने उन्हें दर्शन दिए थे.
इस दौरान उन्होंने उनके पिता से पूछा था कि उन्हें किस तरह की संतान चाहिए, शंकराचार्य के पिता ने कहा कि उन्हें ऐसा पुत्र चाहिए जो अल्पायु हो लेकिन विद्वान अवश्य हो. जिस वजह से गर्भवती महिलाओं को भगवान शिव की उपासना करने की सलाह दी जाती है.
दूसरी तरफ, गर्भवती महिलाओं के कमरे में श्री कृष्ण के बाल गोपाल की तस्वीर लगानी चाहिए, ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण की तरह गर्भवती स्त्री को स्वस्थ्य और हष्ट-पुष्ट बच्चा प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें:- शिव चालीसा पढ़कर करें शिव जी का ध्यान, जीवन हो जाएगा आसान