Ram Mandir Update: सामने आईं राम मंदिर के गर्भ गृह की तस्वीरें, भक्तगण 2024 तक कर सकेंगे लाइव दर्शन

 
Ram Mandir Update: सामने आईं राम मंदिर के गर्भ गृह की तस्वीरें, भक्तगण 2024 तक कर सकेंगे लाइव दर्शन

Ram Mandir Update: कई सदियों के बाद राम जन्मभूमि का फैसला साल 2019 में आया था. जिसके बाद से ही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई. हर दिन अयोध्या के राम जन्मभूमि निर्माण से जुड़ी अपडेट आती रहती हैं. जिसके साथ ही हाल ही में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में बन रहे हैं राम मंदिर की कुछ तस्वीरें साझा करी हैं.

ये भी पढ़े:- इस गांव को कहते हैं भगवान श्री राम का ननिहाल, जहां मौजूद है भगवान श्री राम का भव्य मंदिर…कीजिए दर्शन!

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि साल 2024 तक भारतवासी रामलला के मंदिर का गर्भ गृह देख सकेंगे. राम मंदिर के इसी गृभ गृह से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर करके ट्रस्ट ने भक्तों की जिज्ञासा को भी शांत किया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AbpGanga/status/1563215705344217088

इन तस्वीरों में राम मंदिर के गर्भ गृह से जुड़ी तस्वीरें हैं. जिनमें यह दिखाया गया है कि राम मंदिर में किस जगह पर गर्भ गृह की स्थापना की जाएगी. इसी गर्भ गृह में रामलला को स्थापित किया जाएगा.

राम मंदिर का निर्माण कार्य लगातार है जारी

राम मंदिर से जुड़ा फैसला आने के बाद से ही ट्रस्ट ने राम मंदिर की परियोजना तैयार कर ली थी. जिसके आधार पर अब तक मंदिर का 40 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. ऐसे में ट्रस्ट ने यह योजना बनाई है कि 2024 की मकर संक्रान्ति तक राम मंदिर के गर्भ गृह को स्थापित कर दिया जाए.

https://twitter.com/merasanatan1/status/1563233721729224704

आपको बता दें, मंदिर का निर्माण कार्य लगातार दिन और रात जारी है. जिसमें कारीगरों व मजदूरों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. राम मंदिर के निर्माण के लिए बेंगलुरु और राजस्थान से ग्रेनाइट के पत्थर मंगाएं गए हैं. यह खबर रामलला के भक्तों के लिए खुश कर देनी वाली है.

Tags

Share this story