Rukmani ji: भगवान श्री कृष्ण की पत्नी होने के बावजूद क्यों नहीं पूजी जाती देवी रुक्मणी? ये है वजह…
Rukmani ji: जैसा कि आपको विदित है कि भगवान श्री कृष्ण ने माता रुक्मणी के साथ विवाह किया था. जिस कारण भगवान श्री कृष्ण की पत्नी के तौर पर देवी रुक्मणी को जाना जाता है. वैसे तो भगवान श्री कृष्ण के साथ सदैव राधा जी का नाम लिया जाता है, और अक्सर धार्मिक अवसरों पर भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा जी का ही स्मरण और पूजन किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण की पत्नी और अर्धांगिनी होने के बावजूद आखिर क्यों रुक्मणी जी को भगवान श्री कृष्ण के साथ नहीं पूजा जाता?
ऐसा इसलिए क्योंकि रुकमणी माता को ऋषि दुर्वासा से श्राप मिला था, जिस कारण श्री कृष्ण के बिना उनकी पूजा की जाती है. इसके पीछे का क्या कारण है हमारे आज के इस लेख में हम आपको उसी कथा के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…
भगवान श्री कृष्ण के साथ क्यों नहीं होती रुक्मणी जी की पूजा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार जब ऋषि दुर्वासा की सेवा करने के उद्देश्य से भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी उनके आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने ऋषि दुर्वासा से अपने साथ चलने का आग्रह किया.
ऋषि दुर्वासा ने भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी के साथ जाने से पहले एक शर्त रखी, कि वह जिस रथ पर सवार होकर द्वारिका जाएंगे, उस रथ को केवल रुक्मणी और भगवान श्री कृष्ण चलाएंगे.
ऐसे में जब थोड़ी दूर तक रथ चलाने के बाद माता रुक्मणी का कंठ सूखने लगा, तब उन्होंने अपने दाहिने पैर का अंगूठा धरती की ओर दबाया, जिस वजह से गंगा माता प्रकट हुई और माता रुक्मणी ने जल का सेवन कर लिया.
ये भी पढ़ें:- श्री कृष्ण जी की कितनी रानियां थी? जानिए…
इस दौरान उनसे एक भूल हो गई कि उन्होंने जल ग्रहण करने से पहले ऋषि दुर्वासा से नहीं पूछा, जिस कारण क्रोधित होकर ऋषि दुर्वासा ने उन्हें भगवान श्री कृष्ण से अलग होने का श्राप दे दिया. यही कारण है कि माता रुक्मणी को भगवान श्री कृष्ण के साथ नहीं पूजा जाता.