Sawan 2022: सावन के महीने में काशी जाने से होते हैं कई फायदे, जानें से पहले जरूर जान लें ये नियम…
Sawan 2022: आने वाले कुछ दिनों में सावन आने वाले हैं. सावन का महीना हिंदू धर्म में मुख्य रूप से शिव जी को समर्पित है. भगवान शिव जोकि त्रिदेव में प्रमुख स्थान रखते हैं. भगवान शिव अपने भक्तों में काफी प्रिय हैं, मान्यता है कि जो भी व्यक्ति भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करता है, उसके जीवन में भगवान शिव की सदैव कृपा बनी रहती है. काशी जो कि भगवान शिव की अत्यंत प्रिय नगरी है,
ये भी पढ़े:- सावन के महीने में क्यों पूजे जाते हैं भगवान शिव? ये है प्रमुख वजह…
सावन के दिनों में वहां भक्तों की काफी भीड़ लगती है. यहां तक कि शिव जी की कृपा पाने के कावड़ियों का जत्था भी शिव की नगरी काशी पहुंचता है. ऐसे में सावन के दिनों में काशी जाना काफी फल देने वाला होता है. हमारे आज की इस लेख में हम आपको सावन के दिनों में काशी आनी बनारस जाने से होने वाले फायदे और विशेष सावधानियों के बारे में बताने वाले हैं. ताकि सावन के दिनों में शिव आपसे प्रसन्न हो सके. तो चलिए जानते हैं…
सावन के दिनों में काशी नगरी में होता है उत्सव जैसा माहौल….
सावन के दिनों में काशी में होने वाली आरती में सम्मिलित होकर आप स्वर्ग के समान पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं.
सावन के दिनों में काशी स्थित विश्वनाथ मंदिर के दर्शन मात्र से शिव जी की कृपा आपके ऊपर होने लगती है.
काशी में होने वाली गंगा आरती को सुनने मात्र से व्यक्ति के सारे पाप धूल जाते हैं.
आप यदि सावन के दिनों में काशी जाते हैं, तो इस दौरान काशी में मौजूद प्रत्येक शिव मंदिर में जल अवश्य चढ़ाएं, इससे आपको तीर्थ यात्रा के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है.
सावन में काशी नगरी को अत्यंत खूबसूरती से सजाया जाता है. ऐसे में सावन के दिनों में काशी जाना हर व्यक्ति के लिए एक सौभाग्य की बात होती है.