Toilet vastu tips: आपके घर का बाथरूम रोक सकता है आपकी तरक्की, वास्तु के अनुसार करें बदलाव

 
Toilet vastu tips: आपके घर का बाथरूम रोक सकता है आपकी तरक्की, वास्तु के अनुसार करें बदलाव

Toilet vastu tips: वास्तु शास्त्र एक व्यक्ति के जीवन में मौजूद प्रत्येक चीज को लेकर नियम बतलाता है, फिर चाहे वह घर का निर्माण हो, घर की साज-सज्जा हो या फिर घर में अन्य किसी कमरे की आधारशिला रखनी हो. वास्तु के नियम हर जगह आपको फायदा कराते हैं,

ऐसे में यदि आप वास्तु नियमों का बाथरूम के निर्माण या बदलाव के समय भी पालन करते हैं, तो आपको जरूर ही लाभ होता है. क्योंकि घर का शौचालय ही आपके घर में मौजूद नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का घोतक होता है.

ऐसे में यदि बाथरूम गलत दिशा में हो और उसमें मौजूद चीजें वास्तु के मुताबिक ना हो, तब आपका बाथरूम आपको जीवन में मिलने वाली सफलता में बाधा बन सकता है.

Toilet vastu tips: आपके घर का बाथरूम रोक सकता है आपकी तरक्की, वास्तु के अनुसार करें बदलाव
Image credit:- thevocalnewshindi

इसलिए जरूरी है कि आप वास्तु में बताए गए नियमों के अनुसार ही घर का बाथरूम बनवाएं, ताकि आपको इस वजह से जीवन में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

वास्तु में बताए गए आवश्यक बाथरूम टिप्स के बारे में…

1. आपके घर में शौचालय हमेशा दक्षिण दिशा में होना चाहिए. आप चाहे तो नैऋत्य कोण के बीच भाग में बना होना चाहिए. घर के बाहर यदि आपका बाथरूम बना हुआ है, तो उसकी दिशा उत्तर, दक्षिण पश्चिम होनी चाहिए.

2. बाथरूम में कभी भी प्लास्टिक का मग्गा नहीं रखना चाहिए, इसकी जगह आप स्टील का मग्गा रख सकते हैं, जिसे वास्तु के अनुसार उचित माना गया है.

3. जब भी कोई व्यक्ति शौचालय जाए, तब उसका मुख हमेशा उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए, तभी आपको वास्तु के मुताबिक, लाभ की प्राप्ति होती है.

Toilet vastu tips: आपके घर का बाथरूम रोक सकता है आपकी तरक्की, वास्तु के अनुसार करें बदलाव
Image credit:- thevocalnewshindi

4. ध्यान रहे कि शौचालय कभी भी आग्नेय कोण दिशा में नहीं बना होना चाहिए, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

5. घर की ईशान दिशा में भी भूल से भी शौचालय नहीं होना चाहिए, वरना आपको धन की हानि होती है.

ये भी पढ़ें:- जाड़े के मौसम में भूलकर भी ना करें ये काम, वरना जीवन में लग जाएगा वास्तु दोष

इसके अलावा, बाथरूम की टंकी हमेशा दक्षिण, पश्चिम और नैऋत्य कोण दिशा में रखी होनी चाहिए, इसे शुभ माना जाता है.ध्यान रहे कि घर का शौचालय कभी भी रसोई, बेडरूम और पूजा घर के समीप नहीं होना चाहिए, इसे वास्तु के मुताबिक गलत माना जाता है.

Tags

Share this story