Vastu For Neem: इन 2 राशि वालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है नीम का पेड़, लगाते ही दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां…
Vastu For Neem: नीम के पेड़ के कई सारे औषधीय गुणों के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीम के पेड़ का विशेष धार्मिक महत्व भी है. नीम के पेड़ का संबंध ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शनि और केतु से है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति अपने घर में नीम का पेड़ लगाता है. वह शनि की कुदृष्टि और केतु के बुरे प्रभाव से सदा के लिए बचा रहता है.
तो वही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नीम का पेड़ देवी दुर्गा का भी स्वरूप माना जाता है. जहां एक और नीम की पत्तियों को नहाने के पानी में डालकर उससे कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है. तो वही नीम की पत्तियों का धार्मिक महत्व भी है.
ये भी पढ़े:- खाली पेट चबाएं ये पत्तियां तो निश्चित ही कम हो जाएगा आपका हाई बीपी और शुगर!
हमारे आज के इस लेख में हम आपको ज्योतिष शास्त्र की उम्र 2 राशियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके लिए नीम का पेड़ काफी शुभ माना गया है. मानसून के दिनों में यदि आप पौधारोपण करने का विचार कर रहे हैं, तो आपको अपनी राशि के अनुसार नीम का पौधा अवश्य लगाना चाहिए.
किन राशियों के लिए बेहद लाभकारी है नीम का पौधा
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो नीम के पेड़ पर मंगल देवता का वास होता है. जिस कारण नीम का पेड़ लगाना मकर और कुंभ राशि के जातकों को काफी शुभ फल देता है. नीम का पौधा आंगन में सदैव दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. जिससे ये आपकी आर्थिक मानसिक और शारीरिक परेशानियों को दूर करता है.
यदि आप नीम की पत्तियों को जलाकर उसका धुंआ घर भर में फैला दें, तो इससे घर की नकारात्मक शक्तियां दूर भाग जाती है. जबकि कई लोग नीम के पत्तों की माला पहन कर ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बचते हैं. घर के आंगन में इसलिए नीम का पौधा अवश्य लगाना चाहिए.