Vastu for progress: मछली का जोड़ा है बेहद चमत्कारी, घर में लाकर रखने पर छूमंतर हो जाएंगी सारी परेशानी
Vastu for progress: जीवन में तरक्की और सफलता की चाहत हर किसी की होती है. जिसके लिए व्यक्ति मेहनत करता है. दिन रात सफलता के लिए प्रयास करता है. लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी जब व्यक्ति को सफलता का स्वाद चखने को नहीं मिलता तब उसके जीवन में निराशा उत्पन्न हो जाती है.
बेशक जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास करना आवश्यक होता है. लेकिन इसी के साथ ज्योतिष शास्त्र, फेंगशुई और वास्तु में बताए गए कुछ उपाय आपको शिखर तक पहुंचा सकते हैं. फेंगशुई के उपाय अपनाने से आपका सौभाग्य बदल सकता है.
आपको बता दें, फेंगशुई चीनी वास्तु शास्त्र है. जिसके अन्तर्गत कुछ वस्तुओं तथा कलाकृतियों को विशेष महत्व दिया जाता है. जिसमें से मछली के जोड़े की तस्वीर, मूर्ति रखना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. तो आइए जानते हैं, मछली के जोड़े रखने से आपके जीवन में क्या लाभ मिलने वाला है.
मछली के जोड़े की मूर्ति के फायदे
यदि आप अपने घर और जीवन में शुभता का लाभ चाहते हैं तो मछली के जोड़े घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आपके भाग्य में तरक्की के रास्ते खुलते हैं. साथ ही घर की सजावट भी हो जाती है.
मछली का एक्वेरियम लाता है धन व शक्ति
फेंगशुई के अनुसार, घर में मछली के जोड़े के साथ एक एक्वेरियम रखना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. लेकिन इसके अलावा यदि आप एक्वेरियम रखने के इच्छुक नहीं हैं तो आप पीतल या चांदी की मछली के जोड़े की मूर्ति घर में रख सकते हैं. इससे आपके जीवन में तरक्की व उन्नति के मार्ग खुलेंगे.
व्यापार व नौकरी में मिलेगी मछली से तरक्की
माना जाता है कि नौकरी में पदोन्नति, व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए मछली के जोड़े घर में रखना शुभ माना जाता है. लेकिन ध्यान रखें कि आप अपने घर में मछली का जोड़ा ही लेकर आएं. जिसने आप मूर्तियां या तस्वीरों को लेकर अा सकते हैं.
सही दिशा में लगाने से मिलेगा पूरा लाभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार और फेंगशुई के अनुसार किसी भी वस्तु को घर में सही दिशा में रखने से ही उसका शुभ लाभ प्राप्त होता है. इसलिए यदि आप अपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं,
ये भी पढ़ें:- अगर आपको भी है मछलियां पालने का शौक, तो पहले जान लें इससे जुड़े नियम
तो घर में मछली की तस्वीर या मूर्ति को भी सही दिशा में रखें. उत्तर पूर्व या फिर पूर्व की दिशा में मछली की तस्वीर टांगना शुभ माना जाता है. वहीं इस दिशा में एक्वेरियम, मछली के जोड़ों की मूर्तियों को रखने से भी करियर में सर्वश्रेष्ठ सफ़लता हासिल होगी.