Vastu For Tulsi: भूल से भी तुलसी के पास ना रखें ये चीजें, वरना नर्क से भी ज्यादा बदतर हो जाएगी जिंदगी
Vastu For Tulsi: तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है, जो कि समस्त पौधों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. औषधीय गुणों से युक्त यह पौधा हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि यह पवित्र पौधा माता लक्ष्मी का एक रूप है. यही कारण है कि हिंदू घरों में तुलसी के पौधे का विशेष पूजन भी किया जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार भी तुलसी का पौधा कई समस्याओं को दूर करने का एक साधन है. जिसके घर में तुलसी का पौधा होता है वहां सुख समृद्धि बनी रहती है. तुलसी का पौधा यूं तो विभिन्न प्रकार से लाभकारी होता है लेकिन इस पौधे के आस पास कुछ चीजों को रखने की मनाही होती है.
ये भी पढ़े:- रामा या श्यामा? कौन-सी तुलसी घर के आंगन में लगाने से होती है धन की बारिश….जानिए
माना जाता है कि मना की गई चीजों को यदि आप तुलसी के पौधे के पास रखते हैं तो यह जल्दी ही सूख जाती है और आपके घर में आर्थिक कंगाली शुरू हो जाती हैं. तो आइए जान लेते हैं कि तुलसी के पौधे के पास आपको क्या क्या नहीं रखना चाहिए.
घर के कूड़ेदान से कोसों दूर रखें, अपने तुलसी के पौधे को
तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना जाता है. इसी के साथ कूड़ा दान घर के कचरे को इकट्ठा करता है. भूल से भी आप को तुलसी के पौधे को कूड़ेदान के पास नहीं रखना चाहिए. तुलसी एक धार्मिक पौधा है और ऐसे में इसे गंदगी के पास रखने से आर्थिक बर्बादी शुरू हो जाती है. इसीलिए तुलसी के पौधे को कूड़ेदान के पास ना रखें.
शिवलिंग भी ना रखे तुलसी के पौधे के पास
कई घरों में तुलसी के पास शिवलिंग रखी नजर आती है लेकिन वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. दरअसल पौराणिक कथाओं के अनुसार तुलसी का पूर्व जन्म वृंदा के रूप में हुआ था जिसका पति एक राक्षस था और उसका नाम जालंधर था. जालंधर के अत्याचारों को देखते हुए भगवान शिव ने उसका वध कर दिया था. इसी कथा को देखते हुए तुलसी कभी भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाई जाती है. तुलसी के पौधे के पास भी शिवलिंग नहीं रखी जाती है.
गणेश जी की मूर्ति भी तुलसी के पास ना रखें
पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार तुलसी जी गंगा घाट के किनारे से निकल रही थी और जहां गणपति जी ध्यान मग्न थे. जब तुलसी जी ने गणेश को देखा तो उनकी इच्छा गणेश जी से शादी करने के लिए जाग उठी. परंतु गणेश जी ने उनसे विवाह करने से मना कर दिया. ऐसे में तुलसी जी ने उन्हें दो शादियां होने का श्राप दे दिया. यही कारण है कि तुलसी के श्राप के कारण कभी भी गणेश जी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं किया जाता. साथी गणेश जी की मूर्ति भी तुलसी के पास नहीं रखी जाती है.
भूल से भी जूते चप्पलों को भी तुलसी के पौधे के पास ना रखें
जैसा कि हमने आपको बताया कि तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना जाता है. यह एक धार्मिक पौधा है और जूते चप्पल हमारे पैरों की पादुका है. ऐसे में आपको कभी भी तुलसी के पौधे के पास जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं और आपकी कंगाली शुरू हो जाती है.