Vastu for wealth: घर में लाकर रखें ये मूर्तियां, हर काम में मिलने लगेगी सफलता

 
Vastu for wealth: घर में लाकर रखें ये मूर्तियां, हर काम में मिलने लगेगी सफलता

Vastu for wealth: वास्तु के नियमों का पालन करने पर व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी दूर हो जाती हैं. यही कारण है कि वास्तु नियमों का पालन करने पर व्यक्ति का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से व्यतीत होता है.

ऐसे में यदि आप भी अपने जीवन को खुशहाली से जीना चाहते हैं, तो आपको वास्तु के नियम कानून जरूर मनाने चाहिए. जिनका विधि विधान से पालन कराने पर आपके जीवन की हर समस्या आसानी से हल हो जाती है.

वास्तु नियमों को ध्यान में रखते हुए आप अपने घर की तमाम दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं, और जीवन को शांतिपूर्ण तरीके से जी सकते हैं.

आप हमारे आज के इस लेख में हम आपको कुछ एक वास्तु टिप्स की जानकारी देने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप अपने जीवन की कई सारी समस्याओं को हल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Vastu for wealth: घर में लाकर रखें ये मूर्तियां, हर काम में मिलने लगेगी सफलता
Image credit:- thevocalnewshindi

जीवनभर खुशियों से भरी रहेगी आपकी झोली, केवल घर लाकर रखें ये मूर्तियां

अगर आप अपने घर में भागते घोड़े की मूर्ति लाकर रखते हैं, तो इससे आपकी तरक्की तेजी से होती है. साथ ही आपको हर काम में तेजी से सफलता प्राप्त होती है.

आप अपने घर में मछली की मूर्ति लाकर रखते हैं, तो आपके जीवन में सदा सुख, शांति बनी रहती है. मछली को फेंगशुई और वास्तु में काफी शुभ माना जाता है, ऐसे में धातु की मछली या फिश एक्यूरियम घर पर लाकर रखने से आपको हर काम में सफलता हाथ लगती है.

अगर आप अपने किसी काम को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको जरूर ही घर में हाथी की प्रतिमा रखनी चाहिए. जिससे आपके जीवन में देवी लक्ष्मी की भी कृपा बरसती है.

Vastu for wealth: घर में लाकर रखें ये मूर्तियां, हर काम में मिलने लगेगी सफलता
Imagecredit:- thevocalnewshindi

गौ माता हिंदू धर्म में काफी पूजनीय है, जिनकी मूर्ति को घर में लाकर रखने मात्र से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इतना ही नहीं, गौ माता की बछड़े के साथ मूर्ति को यदि आप घर में लाकर रखते हैं, तो आपको काफी लाभ मिलता है.

इसके अलावा आप घर में तोते की भी मूर्ति लाकर रख सकते हैं. घर में यदि आप तोते की मूर्ति लाते हैं, तो इससे आपके बच्चों का मन पढ़ाई के प्रति अधिक एकाग्र होता है. साथ ही वह पहले से अधिक जागरूक होने लगता है.

ये भी पढ़ें:- भूल से भी किसी से तोहफे में ना लें ये चीजें, वरना हाथ धोकर पीछे पड़ जाएंगे राहु-केतु

अगर आप घर में गणेश जी की मूर्ति लाकर रखते हैं, तो इससे आपके जीवन की अधिकांश परेशानियों का अंत हो जाता है. घर में गणपति जी की मूर्ति लाकर रखने से आपके सारे कष्ट गणपति बप्पा हर लेते हैं.

Tags

Share this story