Vastu tips for Ganesh ji: घर में इस स्थान पर रखेंगे गणेश जी की मूर्ति, तो जरूर होगा धन लाभ और बरसेगी कृपा….
Vastu tips for Ganesh ji: आज बुधवार का दिन गणेश जी की आराधना को समर्पित है. कहते हैं आज के दिन जो भी व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और भक्ति से गणपति जी की आराधना करता है, उस पर गणेश जी की विशेष कृपा बनी रहती है. गणेश जी जिन्हें हिंदू धर्म के देवी देवताओं में सर्वप्रथम पूजा जाता है. उनके लिए सप्ताह के सातों दिन में से बुधवार का दिन रखा गया है. इस दिन गणेश जी के भक्त गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें मोदक और दूर्वा अर्पित करते हैं. जिससे गणेश जी अपने उन भक्तों पर सदा अपनी कृपा बनाए रखते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको ये बताने वाले हैं, कि वास्तु के अनुसार, घर के किस स्थान पर रखी गणेश जी की मूर्ति आपको लाभ देती हैं. जी हां! वास्तु दिशाओं का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है. ऐसे में यदि आप विघ्नहर्ता की मूर्ति अपने घर में वास्तु दिशाओं के अनुसार लगाएंगे, तो ये आपको अवश्य ही लाभ देगी. तो चलिए जानते हैं…
ये भी पढ़े:- विनायक ही नहीं विनायकी भी है गणेश जी का एक रूप
वास्तु के अनुसार घर में कहां लगाएं गणपति की मूर्ति?
गणेश जी की मूर्ति को वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में लगाना लाभकारी माना गया है. इससे आपको धन की बरकत होती है.
इसके विपरित यदि आप घर की दक्षिण दिशा में गणेश जी प्रतिमा लगाते हैं, या ऐसे स्थान पर गणेश जी को स्थापित करते हैं, जहां आपका टॉयलेट बना हुआ है, तो ऐसे स्थान से बचकर रहें. इससे आपके घर दरिद्रता आती है.
संभव हो तो घर की उत्तर पूर्व दिशा में ही गणपति की मूर्ति स्थापित करें, इससे आपको ना केवल गणेश जी बल्कि देवी लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है.
कभी भी घर में गणेश जी की खड़ी हुई तस्वीर या मूर्ति स्थापित नहीं करनी चाहिए, जबकि घर में मौजूद बैठी हुई गणपति की मूर्ति आपको लाभ देती है. जबकि कार्यक्षेत्र में आपको सदैव गणपति की खड़ी मूर्ति स्थापित करनी चाहिए.
ध्यान रहें, जब भी गणेश जी की मूर्ति घर लाएं तो वह पीओपी या प्लास्टर की बनी नहीं होनी चाहिए. बल्कि घर में धातु, गोबर या मिट्टी से बनी गणपति की मूर्ति ही आपको शुभ लाभ देती है.