Vastu tips for goddess laxmi: जीरे का ये अनोखा उपाय दूर कर देगा आपकी सारी परेशानियां….
Vastu tips for goddess laxmi: आजकल की इस संघर्ष भरी जिन्दगी में हर कोई पैसा कमाना चाहता है. ऐसे में हर कोई किसी ना किसी काम में संलग्नन है, जिसके बदौलत वह धन प्राप्ति करता है. इतना ही नहीं, हर व्यक्ति सदैव ऐसे काम करता है, जिससे उसे आर्थिक लाभ हो. हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा गया है. ऐसे में यदि आप अगर चाहते हैं, कि देवी लक्ष्मी की आप पर सदैव कृपा बनी रहें, इसके लिए आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिसको करने मात्र से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
ये भी पढ़े:- घर में रखें ये लाभदायक वस्तुएं, देवी लक्ष्मी करेंगी धन की वर्षा..
साथ ही देवी लक्ष्मी भी आपके ऊपर सदैव अपनी कृपा बनाए रखती है. आज शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है, ऐसे में आज के दिन किया गया उपाय आपको धन लाभ अवश्य कराएगा. क्योंकि देवी लक्ष्मी आपकी भक्ति से प्रसन्न होकर आपके ऊपर सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं, साथ ही देवी लक्ष्मी से जुड़े वास्तु उपायों के माध्यम से आप अपने जीवन में सफलता हासिल कर लेते हैं. तो चलिए जानते हैं…
देवी लक्ष्मी को खुश करने का ये अचूक टोटका
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान लाल कपड़े पर एक मुठ्ठी जीरे के ऊपर कुछ सिक्के रख दें, उसके बाद उन सिक्कों को तिजोरी में रख लें, इससे आपके ऊपर सदा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही आपके जीवन में सुख, शांति औऱ समृद्धि बनी रहती है.
हर शुक्रवार औऱ गुरुवार के दिन सुबह किसी शुभ काम को करने से पहले घर से जीरा खाकर निकलें. इससे आपके सारे काम पूर्ण होंगे.
जीरे को शुक्रवार के दिन खाना बनाने के दौरान इस्तेमाल करना चाहिए,
अगर रात में आपको बुरे सपने आते हैं, तो जीरे के दाने सात बार अपने ऊपर से घूमाकर अग्नि में डाल दें, इससे आपको नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से मुक्ति मिलती है.
बेटी को विदा करते समय जीरे की पोटली उसके साथ भेजें, इससे उसके ससुराल में सदा सुख, शांति बनी रहती है.