Vastu tips for morning: सुबह उठकर अगर धोखे से भी देख ली ये चीजें, तो हो जाएगा पूरा दिन बेकार …
Vastu tips for morning: हर सुबह जब भी आप घर के किसी काम से बाहर जाते हैं. तो अगर आपकी आंखों के सामने कोई ऐसी चीज आ जाए, जिसे देखने के बाद आपका मूड खराब हो जाए.
जिसके कारण पूरे दिन आपका किसी काम में मन नहीं लगता है. तो कहीं ना कहीं ये आपकी पूरी दिनचर्या को बिगाड़ के रख देती है.
जबकि दूसरी ओर, कई लोग ऐसा कहते हैं, कि जानें आज किसकी शक्ल देखकर घर से निकले थे, कि सुबह से सारे काम बिगड़ रहे हैं.
ये भी पढ़े:- नमक को घर में इस जगह रखने से गरीबी कोसो दूर रहती है, क्लेश समाप्त हो जाता है…
तो ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको उन चीजों के बारे में ही बताने वाले हैं, जिनको अगर आप सुबह सुबह देख लें, तो आपका पूरा दिन खराब चला जाता है. इसलिए कोशिश करें, कि आपको ये चीजें सुबह के समय दिखाई ना पड़े.
सुबह के समय अगर दिखाई दें ये चीजें, तो समझिए खराब जाएगा पूरा दिन…
अगर सुबह उठते ही आप आइना देख लेते हैं, तो इससे आपका पूरा दिन खराब जाता है. साथ ही आपको दिनभर मानसिक तनाव बना रहता है.
अगर सुबह सुबह आपको किसी की परछाई दिखाई पड़ जाए, तो समझिए आपका पूरे दिन किसी काम में मन नहीं लगेगा. ऐसे में सुबह के समय किसी की भी परछाई को देखने से परहेज करें.
अगर आपके किचन में गंदे बर्तन पड़े हैं, तो सुबह के समय आपको गंदे बर्तन नहीं देखने चाहिए, इससे आपके भीतर नकारात्मक ऊर्जा आती है.
अगर सुबह सुबह आप किसी के घर लड़ाई आदि देख लेते हैं, तब भी आपका पूरा दिन खराब जाता है.
सुबह के समय किसी जानवर का रोना भी अशुभ होता है, साथ ही अगर आप किसी दुर्घटना को आंखों से देख लेते हैं, तब भी आपका पूरा दिन खराब चला जाता है.