Vastu tips for positive energy in home: घर की शांति हो चुकी है भंग, तो सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए अपनाएं वास्तु की ये शानदार टिप्स…
Apr 6, 2022, 14:00 IST
Vastu tips for positive energy in home: जब व्यक्ति अपनी कड़ी मेहनत की कमाई से घर बनाता है. तो वह चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि व शांति बनी रहे.
वह जब घर में हो तो उसे नकारात्मक ऊर्जा नहीं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का आभास हो. किन्तु कभी-कभी व्यक्ति अपने घर में कुछ सामान वास्तु शास्त्र के नियमों के विपरीत रख देते हैं.
जिसका व्यक्ति को खुद आभास नहीं होता और वह नकारात्मक ऊर्जा से परेशान रहता है. आइये आज हम आपके बताते हैं, घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाएं रखने की कुछ अचूक वास्तु टिप्स. आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसन्द आएगा.
Vastu tips for positive energy in home
- आपके घर का मुख्य द्वार खोलते समय अटकना नहीं चाहिए. घर का मुख्य द्वार सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का द्वार माना जाता है.
- यदि घर का मुख्य द्वार खोलते समय अटकता है. तो वास्तु शास्त्र के अनुसार वास्तु दोष माना जाता है. अगर आपके घर में भी ऐसा होता है तो इसे तुरंत ठीक कराएं.
- यदि आपके घर के मुख्य द्वार पर लॉबी है तो अवश्य ध्यान रखें कि लॉबी में कभी अंधेरा नहीं रहना चाहिए. प्रकाश सकारात्मक ऊर्जा और अंधकार नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है.
ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri Vastu Tips: क्या आप भी खाली बैठे हैं, नहीं मिल रहा कोई काम-धंधा, तो इस नवरात्रि कीजिए ये उपाय, जरूर मिलेगा लाभ…
- वास्तु शास्त्र के अनुसार हर घर में दरवाजे के फ्रेम के पास फ्लोर पर डेवढ़ी होनी चाहिए. यह घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखती है.
- घर के मेन गेट पर कभी भी 'शू रैक' न रखें, घर का मेन गेट हमेशा साफ-सुथरा रहना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे के पास पानी और फूल की पंखुड़ियों से भरा बर्तन रखना शुभ होता है.
- माना जाता है कि जल नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है. और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है.
- घर के सामान को सुव्यवस्थित रूप से रखें. अव्यवस्था के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
- घर के मंदिर में टूटी या चटकी हुई कोई मूर्ति न रखें. यहीं नहीं बल्कि घर में दर्पण अर्थात शीशा भी टूटा या चटका हुआ नहीं होना चाहिए.
- यदि आपको ऐसा लग रहा है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक और सकारात्मक ऊर्जा कम है. तो आपको घर में पोछा लगाते समय पानी में नमक डाल लेना चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती हैं.