Vastu tips for wealth: क्या आप पर भी मेहरबान है देवी लक्ष्मी? तो इन आसान तरीकों से लगाएं पता…

 
Vastu tips for wealth: क्या आप पर भी मेहरबान है देवी लक्ष्मी? तो इन आसान तरीकों से लगाएं पता…

Vastu tips for wealth: अक्सर लोगों को आपने कहते सुना होगा, कि उनके यहां तो देवी लक्ष्मी की कृपा हुई है. फलां के यहां साक्षात देवी का आगमन हुआ है.

आमतौर पर ऐसा तब कहा जाता है जब व्यक्ति के घर धन संपदा आती है. ऐसे में यदि आपको भी ये जानना है कि क्या देवी लक्ष्मी आपके भी घर मौजूद है? या किसी कारणवश आपसे रुष्ठ होकर आपके घर से चली गई हैं.

तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं संकेतों के बारे में जानकारी देंगे. जिनसे आपको ये मालूम चल जायेगा. कि क्या वास्तव में देवी लक्ष्मी आपके ऊपर मेहरबान हैं,

ये भी पढ़े:- अगर आपके घर में नित्य होते हैं ये काम, तो आप पर सदैव बनी रहती है देवी लक्ष्मी की कृपा…

या वह आपसे क्रोधित होकर चली गई हैं. क्योंकि अगर ऐसा है तो आप निश्चित उपाय करके देवी लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI
Vastu tips for wealth

क्या आपके घर में भी विराजित है देवी लक्ष्मी?

अगर घर से बाहर निकलते ही आपको कुत्ता रोटी खाता दिख जाए, तो समझिए आपको धन लाभ होने वाला है.

अगर रोजाना सुबह आपको झाड़ू लगाने वाला दिखाई दे, तो समझिए आप जल्दी धनवान होने वाले हैं.

सुबह उठते ही अगर आपके कानों में शंख की आवाज पड़े, तो इसे देवी लक्ष्मी का आगमन माना जाता है.

Vastu tips for wealth: क्या आप पर भी मेहरबान है देवी लक्ष्मी? तो इन आसान तरीकों से लगाएं पता…
vastu tips for wealth

सपने में यदि आपको छिपकली, तारा, सांप, गुलाब, उल्लू, झाड़ू, नेवला, हाथी, शंख आदि दिखाई दे, तो इसे धन लाभ का संकेत माना जाता है.

कई लोग मानते हैं कि दाहिने हाथ में खुजली होने पर आपको धन लाभ होता है.

दिवाली के समय यदि तुलसी के पौधे के आसपास आपको छिपकली दिखाई दे जाए, तो इससे धन लाभ होने की संभावना बनी रहती है.

Vastu tips for wealth: क्या आप पर भी मेहरबान है देवी लक्ष्मी? तो इन आसान तरीकों से लगाएं पता…
Vastu tips for wealth

घर की दीवार पर अगर एक साथ तीन छिपकलियां दिख जाएं, तो इसे देवी लक्ष्मी का आगमन माना जाता है.

घर में अगर काली चींटियों का झुंड जगह जगह पर दिखाई पड़े, तो इसे शुभ आगमन माना जाता है.

अगर कहीं से कोई चिड़िया आपके घर में घोंसला बना लेती है, तो इसे भी देवी लक्ष्मी का आगमन माना जाता है.

Tags

Share this story