Gujarat News : PM Modi के आते ही चाय और सैंडविच ले आया रोबोट, वीडियो देख रह जाएंगे दंग  
 

 
Gujarat News


Gujarat News :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के साइंस सिटी गए तो उनका सामना 'रोबोट चायवाला' से भी हुआ। वहां एक नहीं, रोबोट की पूरी फौज खड़ी थी। पीएम के पहुंचने पर रोबोट ने उनका वेलकम किया फिर एक रोबोट मोदी के पास चाय और सैंडविच लेकर आ गया। जैसे घर में किसी मेहमान के आने पर हम पकवान सर्व करने दौड़ पड़ते हैं कुछ उसी भूमिका में आज रोबोट खड़े दिखे। पीएम ने बड़ी बारीकी से रोबोट की तमाम भूमिकाओं और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की। 




पीएम मोदी, गुजरात के सीएम और गवर्नर एक लाइन में बैठे थे और रोबोट उनके नाश्ते का इंतजाम कर आया। उसने दोनों हाथों से ट्रे पकड़ी थी और बिल्कुल सही जगह पर मुड़ा। पीएम के आगे ट्रे बढ़ा दिया और मोदी ने चाय का एक कप उठा लिया।


 

Tags

Share this story