UFO हैं Aliens के ड्रोन जिससे वो हम पर रखते हैं नज़र, अमेरिकी एक्सपर्ट ने किया दावा
नई दिल्ली: यूएफओ (UFO) और एलियंस को लेकर दावे, खुलासे और चर्चाएं सदियों से चलती आ रही है. हाल ही आई में पेंटागन की यूएफओ (UFO) रिपोर्ट के बाद अब हार्वर्ड के प्रोफेसर और UFO एक्सपर्ट Avi Loeb ने दावा किया है कि यूएफओ (UFO) दरअसल एलियंस (Aliens) के ड्रोन हैं जिन्हे हम उड़नतश्तरी या एलियंस का विमान समझते हैं.
सदियों पहले की (UFO) सभ्यताएं
प्रोफेसर Avi Loeb ने यह भी दावा किया है की धरती की सभ्यता से भी सदियों पहले की सभ्यताएं हमारे यूनिवर्स में मौजूद हैं। उनका कहना है कि दूसरे ग्रहों की सभ्यता हमारे गृह की सभ्यता से काफी पुरानी है। उन्होंने कहा की एलियंस (Aliens) हम पर UFO के ज़रिये नज़र रखते हैं।
प्रोफेसर Avi Loeb का कहना है कि धरती की सभ्यता से भी सदियों पहले की सभ्यताएं ब्रह्मांड में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे ग्रहों की सभ्यता हमसे काफी पुरानी है और UFO दरअसल उनके ड्रोन्स हैं, जिनके जरिए वो हम पर नजर रखते हैं।
UFO से हम पर नजर रखते हैं एलियंस?
प्रोफेसर Avi Loeb ने दावा किया है कि UFO असल में एलियंस की Artificial Intelligence द्वारा बनाये गए ड्रोन हो सकते हैं क्यूंकि उनकी सभ्यता हमारी सभ्यता से काफी पुरानी है। और इन्ही UFO के ज़रिए एलियन्स धरती पर नज़र रखते हैं।
एलियंस (Aliens) की उत्पत्ति कब और कहां हुई?
प्रोफेसर Avi Loeb एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसके ज़रिए वह इस पर रिसर्च कर रहे हैं कि एलियन्स (Aliens) कि उतपत्ति कब और कहाँ हुई।
उनका कहना है कि जिस तरह सूरज कि उतपत्ति से पहले भी तमाम तारे अरबों साल पहले पैदा हुए ठीक उसी तरह कुछ सभ्यताएं भी मानव सभ्यता से सदियों पहले पैदा हुई हैं।
ये भी पढ़ें: Aliens On Earth - धरती पर उतरेंगे 7 फीट लंबे एलियन, छिड़ सकती है जंग, टाईम ट्रैवलर ने दी चेतावनी