3 Unfit Cricketers: मैदान पर निकली तोंद से बने है हँसी के पात्र

  
3 Unfit Cricketers: मैदान पर निकली तोंद से बने है हँसी के पात्र

आज के समय में क्रिकेट और फिटनेस एक दूसरे के पूरक बन गए है जहाँ एक ओर विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे फिट क्रिकेटर है तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी सन्यास के बावजूद फिटनेस के मामले में काफी संजीदा है.

लेकिन आज भी इस खेल में ऐसे कई खिलाड़ी है जिनका प्रदर्शन तो शानदार है पर फिटनेस लेवल बेकार है.

सरफ़राज़ अहमद

3 Unfit Cricketers: मैदान पर निकली तोंद से बने है हँसी के पात्र
Credit - Twitter

अनफिट खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद का आता है.

2019 विश्व कप के दौरान इनकी उबासी लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

वहीं भारत से हारने के बाद इनके ही देश के लोगों ने इन्हें काफी अपशब्द भी कहे थे.

उस समय सिर्फ फैंस ही नहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी सरफराज की फिटनेस पर सवाल खड़े किए थे.

और दर्शक भी सरफ़राज़ के निकले पेट का मज़ाक उड़ाने का एक भी मौका नही छोड़ते है.

मोहम्मद शहज़ाद

3 Unfit Cricketers: मैदान पर निकली तोंद से बने है हँसी के पात्र
Credit - Twitter

अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद शहज़ाद भी बाहर निकले पेट की बजह से वर्तमान समय के अनफिट खिलाड़ी माने जाते है.

और उनकी अनफिट बॉडी की वजह से ही उन्हें कई बार टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.

हालाँकि इन सबके बाबजूद शहज़ाद खुद को विराट कोहली की ही तरह बड़े शॉट्स के महारथी मानते है.

लसिथ मलिंगा

3 Unfit Cricketers: मैदान पर निकली तोंद से बने है हँसी के पात्र
Credit - Twitter

पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की विस्फोटक गेंदबाज़ी ने बड़े-बड़े धुरंधरों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

लेकिन 2019 विश्व कप के दौरान तो इनके निकले हुए पेट पर बवाल खड़ा हो गया था.

हालाँकि बाद में मलिंगा ने वर्ल्डकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाज़ी करके सबको शांत कर दिया था.

यह भी पढ़े : ओली रॉबिन्सन मामले में कप्तान जो रूट का बड़ा बयान, सख्ती और समर्थन दिखाते हुए कही ये बड़ी बात

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी