Ashes 2023: स्मिथ बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, शतक जड़ बनाया ये खास रिकार्ड

 
Ashes 2023: स्मिथ बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, शतक जड़ बनाया ये खास रिकार्ड

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का रोमांच शुरू हो चुका है. दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लार्डस में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.जिसके बाद मैच के ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए. जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ (Steve Smith) ने शतक जड़ते हुए 110 रन की पारी खेली.इसी के साथ उनके नाम अब 32 टेस्ट शतक हो गए हैं. इसी के साथ ही उन्होंने एक खास रिकार्ड अपना नाम करते हुए वर्ल्ड क्रिकेट के तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/md07shadab/status/1674370148273205248?s=20

स्मिथ ने बनाया ये रिकार्ड (Ashes 2023)

लार्डस में शतक जड़ने के साथ ही स्मिथ ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि इस शतक के साथ ही स्मिथ ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम लार्डस क्रिकेट ग्राउंड पर 2 शतक है. बता दें कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के महान बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar no test century in lords) का एक भी टेस्ट शतक नहीं है. वहीं, इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli), ब्रायन लारा (Brian Lara), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting), एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का नाम भी शामिल हैं.

https://twitter.com/Arnavv43/status/1674380282366144515?s=20

शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में स्मिथ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ के इटरनेशनल क्रिकेट में 44 शतक हो गए हैं जबकि रोहित शर्मा के नाम 43 शतक ही दर्ज हैं. वहीं विराट कोहली पहले नंबर पर मौजूद हैं उनके नाम 75 इंटरनेशनल सेंचुरी है. रूट 46 शतक के साथ दूसरे वहीं वार्नर 45 शतक के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story

Icon News Hub