AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी बड़ी जीत, पाकिस्तान को 62 रन से हराया

 
WORLD CUP 2023

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी जीत हासिल की है. टीम ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया. टीम को पहली जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली थी. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का स्कोर खड़ा किया. 

पाकिस्तान 45.3 ओवर में 305 रन पर ही ऑलआउट हो गया.  ऑस्ट्रेलिया से ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शतक लगाए, दोनों ने 259 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. एडम जम्पा और मार्कस स्टोयनिस ने मिडिल ओवर्स में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया. जम्पा को 4 और स्टोयनिस को 2 विकेट मिले.

WhatsApp Group Join Now

पाकिस्तान का खराब फील्डिंग

पाकिस्तान की फील्डिंग खराब रही. डेविड वॉर्नर को 5वें ओवर में जीवनदान मिला. शाहीन की गेंद पर उसामा मीर ने वॉर्नर का शानदार कैच छोड़ दिया. तब वे 11 रन बना पाए थे. इसके बाद 35वें ओवर में बाबर आजम ने स्लिप पर स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा. उसामा गेंदबाजी कर रहे थे.

Image

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

वॉर्नर और मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़ी साझेदारी की. दोनों ने 203 बाँल पर 259 रन बनाए. मिशेल मार्श 121 रन पर आउट हुए. इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में ब्रैड हैडिन और शेन वाटसन ने 183 रन की साझेदारी की थी.

शादाब की जगह उसामा को मौका

आज पाकिस्तानी टीम ने शादाब खान की जगह उसामा मीर को मौका दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया बिना कुछ बदलाव के उतरी है.

Image

दोनों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: लगातार तीन मैच हारने के बाद श्रीलंकाई टीम में बदलाव की संभावना, दो रिजर्व प्लेयर्स भारत बुलाए

Tags

Share this story