Euro 2020: 55 साल का सूखा खत्म कर फाइनल में पहुँचा इंग्लैंड, ईटली से होगी आख़िरी जंग

 
Euro 2020: 55 साल का सूखा खत्म कर फाइनल में पहुँचा इंग्लैंड, ईटली से होगी आख़िरी जंग

यूरोकप 2020 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने डेनमार्क को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं और साथ ही फाइनल में जगह बनाने का अपना 55 साल पुराना सूखा भी खत्म कर लिया हैं.

और अब 11 जुलाई को इंग्लैंड का मुकाबला ईटली से होगा जोकि पहले से ही फाइनल में पहुँच चुकी हैं.

पहला हाफ रहा बराबर

डेनमार्क की टीम ने इस बड़े मुकाबले में भी अच्छी शुरुआत की और पहले हाफ के 30वें मिनट में डेनमार्क ने बढ़त ली.

इंग्लैंड के बॉक्स के बाहर मिली फ्रीकिक पर डेनमार्क के मिकेल डेम्सगार्ड ने शानदार शॉट जमाया और गेंद सीधे गोल में चली गई.

इंग्लैंड ने अपना हमला जारी रखा और 39वें मिनट में उसने बराबरी कर ली. इंग्लिश कप्तान हैरी केन के बेहतरीन पास पर बकायो साका ने रहीम स्टर्लिंग की ओर गेंद को धकेला, लेकिन इसे रोकने की कोशिश में डेनमार्क के कप्तान साइमन कियर ने गेंद को अपने ही गोल में पहुंचा दिया. पहला हाफ 1-1 से बराबर रहा.

WhatsApp Group Join Now

दूसरा हाफ रहा हमलावर

दूसरे हाफ में भी इंग्लैंड की ओर से हमला जारी रहा, जबकि बीच-बीच में डेनमार्क भी जवाबी कार्रवाई करता रहा. फिर भी डेनमार्क ने अपने से मजबूत इंग्लैंड को गोल भेदने का मौका नहीं दिया,

भले ही खुद उसने भी कोई गोल नहीं किया. निर्धारित 90 मिनट में कोई भी टीम जीत नहीं सकी और मुकाबला अतिरिक्त समय में गया.

अतिरिक्त समय में केन ने दिलाई जीत

अतिरिक्त समय के पहले हाफ में ही इंग्लैंड ने आखिर निर्णायक बढ़त हासिल की.

103वें मिनट में हैरी केन ने पेनल्टी ली, लेकिन शमाइकल ने बेहतरीन अंदाज में इसे रोक दिया. हालांकि, केन ने गेंद को रिबाउंड पर गोलपोस्ट में जमा दिया और टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी.

केन का टूर्नामेंट में ये चौथा गोल था. ये बढ़त अंत तक कायम रही और इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली. 

11 जुलाई को मिलेगा विजेता

अब रविवार 11 जुलाई को भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े 12 बजे से खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के सामने इटली की टीम होगी,

जो अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है,ऐसे में ये मुकाबला देखना काफी दिलचस्प साबित होगा.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: जानिए भारतीय टीम को नयी दिशा देने वाले सौरव गांगुली के जीवन की कुछ खास बाते

Tags

Share this story