Euro 2020: ईटली के सिर सजा फाइनल का खिताब, पेनल्टी शूटआउट में इग्लैंड को दी 3-2 से मात

 
Euro 2020: ईटली के सिर सजा फाइनल का खिताब, पेनल्टी शूटआउट में इग्लैंड को दी 3-2 से मात

वेम्बली स्टेडियम में इंग्लैंड और इटली के बीच चले यूरो कप के फाइनल में इटली टीम की जीत हुई है.इटली ने दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीत लिया है.

यूरो 2020 के फाइनल में इटली की टीम ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट 3-2 से हराया.

ऐसा था पहला दूसरा हाफ

शानदार चले मैच में इंग्लैंड के ल्यूक शॉ ने यूरो फाइनल के इतिहास में सबसे तेज गोल किया. शॉ ने मैच के दूसरे मिनट में गोल किया,अगर सटीक समय की बात की जाए तो गोल का सटीक समय 1 मिनट, 57 सेकंड था.

इससे पहले 1964 में स्पेन के जीसस मारिया ने रूस के खिलाफ फाइनल में छठे मिनट में गोल दागा था.पहले हाफ तक इंग्लैंड इटली पर बढ़त बनाए थी,दूसरे हाफ तक आते आते भी इंग्लैंड को 1-0 से आगे था.

इंग्लैंड के हौसले बुलंद थे

दूसरे हाफ तक इंग्लैंड इटली पर हावी रहा लेकिन खेल के 67वें मिनट में इटली ने गोल करके मुकाबले में बराबरी कर ली. 

WhatsApp Group Join Now

लियोनार्डो बोनुची यूरो फाइनल के इतिहास में सबसे उम्रदराज गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए.

लियोनार्डो बोनुची ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया, 34 साल 71 दिन के बोनुची फाइनल में गाेल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने.

पूरा समय हो जाने के बाद भी दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर रहीं.

पेनल्टी शूटआउट रहा मज़ेदार

पेनल्टी शूटआउट में इटली ने इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया. इंग्लैंड लगातार 3 पेनल्टी पर स्कोर नहीं कर पाया जबकि इटली ने 2 पेनल्टी चूकी, लेकिन 3 में स्कोर किया. इसके साथ ही इटली 1968 के बाद फिर से यूरोपियन चैंपियन बन गया है.

https://twitter.com/21nunogomes/status/1414379584284499972?s=20

55 साल बाद भी नहीं हो सका सपना पूरा 

55 साल के बाद भी इंग्लैंड का ट्राफी पाने का इंतजार खत्म नहीं हो सका, आखिरी ट्राफी 1966 में जीती थी। तब से प्रशंसक ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं

लेकिन इंग्लैंड कुछ मौकों पर सेमीफाइनल में पहुंचा है, लेकिन फाइनल में पहुंचने में नाकाम ही रहा.

ये भी पढ़ें: Copa America, Messi के Magic से अर्जेंटीना बना चैंपियन, फाइनल मुकाबले में ब्राज़ील को दी करारी शिकस्त

Tags

Share this story