ICC WTC Final: रद्द हुआ चौथा दिन, क्या दोनों टीमों के सर सजेगा टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?

 
ICC WTC Final: रद्द हुआ चौथा दिन, क्या दोनों टीमों के सर सजेगा टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?

ICC WTC Final: साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ चूका है. लगातार हो रही बारिश ने पूरे मुकाबले के रोमांच पर अबतक पानी फेरा हुआ है. सोमवार का दिन रद्द होने के साथ ही अब मैच में सिर्फ दो दिन का समय बचा है ऐसे में अब किसी एक टीम का विजेता बनना मुश्किल लगता है.

मैच ड्रा होने के पूरे आसार

इस WTC फाइनल पर पहले दिन से ही मौसम का मार रहा है. जहाँ पहले दिन का खेल रद्द हुआ वही दूसरे दिन सिर्फ 64.4 ओवर का ही खेल संभव हुआ. दूसरे दिन भी खराब रोशनी के कारण तीसरे सत्र में अधिकतर समय बर्बाद हुआ था.

वही तीसरे दिन का खेल भी खराब रोशनी के कारण तय समय से पहले ही रोकना पड़ा था. बता दें कि फाइनल मुकाबले में चार दिन में सिर्फ 140 ओवरों का खेल संभव हो पाया है. अगर रिज़र्व डे को भी जोड़ लिया जाए तो अब सिर्फ 2 दिन का खेल बचता है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में मैच ड्रा होने के पूरे संकेत दिख रहे हैं. ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. यानी कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों के सर पहले टेस्ट चैंपियनशिप का ताज सजने की पूरी उम्मीद है.

क्या है मैच की स्थिति?

इससे पहले कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के प्रभावशाली तेज गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम मैच में फ़िलहाल पिछड़ रही है. 5 विकेट झटककर जैमीसन ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और पूरी टीम मात्र 217 के स्कोर पर सिमट गई. बोल्ट और वैग्नर को 2-2 जबकि टीम साउदी को 1 सफलता प्राप्त हुई.

युवा तेज गेंदबाज को अपने आईपीएल में आरसीबी के कप्तान कोहली का जैकपॉट विकेट तीसरे दिन के पहले सत्र में ही मिल गया. जवाब में, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने डेवोन कॉनवे (54) और टॉम लाथम (20) के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, और न्यूजीलैंड ने स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें: ICC WTC Final - चौथे दिन भी बारिश ने मैच पर डाला खलल, खेल शुरू ना होने से भड़के फैंस ने Icc को लगा दी फटका

Tags

Share this story